आइटीबीपी गौचर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित – केएस असवाल

Team PahadRaftar

8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रीराम भक्त सरस्वती विद्या मन्दिर गौचर के विद्यार्थियों के मध्य किया सम्पन्न

गौचर स्थित 8 वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के श्री शैलेश कुमार जोशी (सेनानी) के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में कमान अधिकारी सुजोग्य कुमार धाल, उप सेनानी तथा राजेश रावत, दण्डपाल 8 वीं वाहिनी के तत्वाधान में स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृतमहोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री रामभक्त सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, गौचर, जिला-चमोली में ‘देश की हिफाजत-देश की सुरक्षा’ नामक थीम पर देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा के मद्देनजर देश की भावी पीढ़ी विद्यार्थियों में अंतर्निहित क्षमताओं के विकास एवं देश की सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना के विकास हेतु, विद्यार्थियों को भारतीय सेना/केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों/पुलिस बलों में भर्ती के प्रति आकर्षित करने हेतु कैरियर काउंसलिग कार्यक्रम तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री अशोक सिंह नेगी उप सेनानी एवम् एजुकेशन प्रतिनिधि के द्वारा बच्चों को कैरियर काउंसलिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। जिसमें विद्यार्थियों की रूचि के मद्देनजर उन्हें कैरियर हेतु अभिप्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के उपरान्त विद्यार्थियों में अंतर्निहित क्षमताओं के विकास हेतु ‘सुरक्षा का मानवीय चेहरा- सुरक्षा बनाम पहचान’ नामक विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कक्षा-10वीं एवं 12वीं के 15 विद्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया हैं। उपर्युक्त कार्यक्रमों से विद्यार्थी एवं अध्यापक गण अत्यधिक प्रभावित हुये। उपर्युक्त कार्यक्रमों के दौरान श्री भरत चौधरी (प्राचार्य), श्री राहूल मनोरी (उप प्राचार्य), अध्यापक गण एवं कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 12 वीं के 70 विद्यार्थी इत्यादि उपस्थित थे।
ज्ञातव्य रहे कि समय-समय पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, गौचर द्वारा वाहिनी के निकटवर्ती गांवों में नागरिकों के कल्याणार्थ हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।

Next Post

सीएमओ चमोली ने निरीक्षण के दौरान गायब चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया - पहाड़ रफ्तार झ

उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में बायो मेडिकल वेस्ट के निरीक्षण के दौरान एनओसी न मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी कुड़ियाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को अग्निशमन विभाग, प्रदूषण बोर्ड की एनओसी लेकर रेडिएशन प्रोटक्शन एक्ट में हर हाल में रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी […]

You May Like