आईटीबीपी जवानों के साथ ग्रामीण महिलाओं ने निकाली तिरंगा रैली – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

आजादी के अमृत महोत्सव पर आईटीबीपी  जवानों के साथ ग्रामीण महिलाओं ने निकाली तिरंगा रैली।

देश के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव पर हर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को आइटीबीपी गौचर के जवानों के साथ ही लंगासू की महिलाओं ने मां चंडिका मंदिर से तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।

 

भाजपा नेत्री अनीता डिमरी ने बताया कि तिरंगा अभियान के तहत घर-घर में तिरंगा लगाए जा रहे हैं, जिसमें सभी मातृशक्ति द्वारा एकजुट होकर लोगों को इस महाअभियान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मातृशक्ति ने आईटीबीपी के जवानों के साथ जय हिंद, वंदे मातरम गीत के साथ रैली निकाली गई। इस अवसर पर
चंद्र मोहन अग्रवाल, प्रकाशन डिमरी,प्रेम सिंह मेवार,बिना सती,मीना मलेथा,मीना सिमिलिटी,स्टेस्वरी गोस्वामी, शंभू प्रसाद गोस्वामी, सुनील पंत, प्रकाश डिमरी, माहेश्वरी नगवाल, सीता नगवाल व दीपा नगवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में पीएसी जवानों ने उर्वशी पर्वत और कोतवाली बदरीनाथ ने मुचुकुंद गुफा में फहराया तिरंगा - संजय कुंवर

बदरीनाथ :PAC की चालीसवीं बटालियन के जवानों ने उर्वशी पर्वत पर तो,कोतवाली बदरीनाथ ने मुचुकुंद गुफा में फहराया तिरंगा संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मोक्ष धाम श्री बदरीनाथ में तिरंगा उत्सव को धूम रही। जहां 40 पी०ए०सी० कम्पनी के जवानों के […]

You May Like