आईटीबीपी के तत्वाधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जवानों एवं विद्यार्थियों के सामुदायिक योगदान से तिरंगा रैली सम्पन्न।
गौचर : 8वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के तत्वाधान में स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगाठ आजादी का अमृत महोत्सव, कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने हेतु, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत व्यापक स्तर पर तिरंगा वितरण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली का शुभारम्भ हफीजुल्लाह सिद्दीकी, सेनानी 8वीं वाहिनी, भा0ति0सी0पु0बल के द्वारा किया गया। जिसमें श्रीराम भक्त सरस्वती विद्यामन्दिर के 230 विद्यार्थियों एवं केन्द्रीय विद्यालय, गौचर के 45 विद्यार्थियों, आई0टी0बी0पी0 के 82 जवानों एवं 17 अध्यापकों के द्वारा भाग लिया गया। तिरंगा रैली के शुभारम्भ के उपलक्ष्य पर हफीजुल्लाह सिद्दीकी, सेनानी 8वीं वाहिनी के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का महत्व बताने के आशय से संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा झण्डा हमारे देश की आन बान एवं शान है।
तिरंगा रैली के समापन के उपरांत एकत्रित विद्यार्थियों, जवानों, अध्यापकों एवं स्थानीय नागरिकों को हफीजुल्लाह सिद्दीकी, सेनानी 8वीं वाहिनी, भा0ति0सी0पु0बल के द्वारा भारतीय झण्डा संहिता, 2002 एवं दिसम्बर, 2021 में ध्वज संहिता में किये गये संशोधन के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा समाज के लोगों को हर घर तिरंगा फहराने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सेनानी के द्वारा राष्ट्रध्वज के रख रखाव के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। अंत में उपस्थित स्थानीय नागरिकों को सेनानी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए।
तिरंगा रैली के दौरान मदन चौधरी, प्राचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर गौचर, अंकुष डॉंडियाल, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, गौचर सहित 15 अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे कि समय-समय पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, गौचर द्वारा राष्ट्रीय महत्व के इस प्रकार के कार्यक्रम एवं स्थानीय नागरिकों के कल्याणार्थ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है।