निजमुला घाटी के दूरस्थ गांव ईरानी के ग्रामीणों की शासन प्रशासन ने नहीं सुनी तो गांव के युवाओं ने खुद ही कंधे पर मोटरसाइकिल को गांव तक पहुंचा दिया। गांव के युवाओं ने प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार को भी आईना दिखाने का काम किया है। गांव के इन साहसिक युवाओं की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। दरअसल 2017 में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने लोगों से वादा किया था की उनकी सरकार गांव-गांव तक सड़क पहुंचाएगी । सरकार का यह वादा पांच सालों में भी पूरा नहीं हुआ जिससे लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव पाणा – ईरानी में जब सरकार द्वारा सड़क नहीं पहुंचाई गई तो गांव के युवाओं ने सरकार को आईना दिखाते हुए मोटरसाइकिल को कंधों पर गांव तक पहुंचा कर सड़क का सपना साकार करने का संकल्प लिया। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने सरकार का सहयोग न किया हो इसी क्षेत्र के दो बड़े नेता भाजपा सरकार में पद पर बने हैं। इराणी गांव के प्रधान मोहन सिंह नेगी बदरीनाथ विधायक के प्रतिनिधि रह चुके हैं साथ ही इस समय प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री भी हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी भी इसी क्षेत्र की हैं। किसी भी प्रतिनिधि ने दूरस्थ गांव में सड़क पहुंचाने के लिए प्रयास नहीं किया गया जिसके चलते 5 साल में भाजपा सरकार 5 किमी सड़क पहुंचाने में विफल रही।
आइटीबीपी सुनील के हिमवीरों ने चलाया नरसिंह मंदिर परिसर में सफाई अभियान - संजय कुंवर जोशीमठ
Thu Dec 16 , 2021