रघुबीर नेगी चमोली
उर्गम घाटी में सूक्ष्म रूप में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
तपोवन आपदा के कारण इस बार उर्गम घाटी में सूक्ष्म रूप में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में सेवा इन्टरनेशनल के तत्वावधान में महिलाओं ने वर्चुअल जूम के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधान सरस्वती देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया महिलाओं ने वर्चुअल जूम के माध्यम से विभिन्न विषेशज्ञों से आपदा प्रबंधन कोविड 19 पारंम्परिक बीज बचाने जैविक कृषि महिला अधिकार समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिसमें बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जड़धारी पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली श्याम परांडे डा शैलेश राय समेत विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर तपोवन आपदा के मृतकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी कार्यक्रम में अक्षय आइजैक सुनीता सोनी ने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन रघुबीर नेगी द्वारा किया गया सेवा इन्टरनेशनल द्वारा तपोवन मक्कूमठ नारायणकोटी सिमली चन्द्रापुरी पोखरी में भी वर्चुअल जूम के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये।