उर्गमघाटी में सादगी से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस – रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी चमोली

उर्गम घाटी में सूक्ष्म रूप में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

तपोवन आपदा के कारण इस बार उर्गम घाटी में सूक्ष्म रूप में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में सेवा इन्टरनेशनल के तत्वावधान में महिलाओं ने वर्चुअल जूम के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधान सरस्वती देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया महिलाओं ने वर्चुअल जूम के माध्यम से विभिन्न विषेशज्ञों से आपदा प्रबंधन कोविड 19 पारंम्परिक बीज बचाने जैविक कृषि महिला अधिकार समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिसमें बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जड़धारी पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली श्याम परांडे डा शैलेश राय समेत विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया।

 

इस अवसर पर तपोवन आपदा के मृतकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी कार्यक्रम में अक्षय आइजैक सुनीता सोनी ने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन रघुबीर नेगी द्वारा किया गया सेवा इन्टरनेशनल द्वारा तपोवन मक्कूमठ नारायणकोटी सिमली चन्द्रापुरी पोखरी में भी वर्चुअल जूम के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Next Post

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयं सहायता समूह को पांच करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण वितरण - पहाड़ रफ्तार

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर गैरसैंण के किसान मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पं. दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के 156 स्वंय सहायता समूहों को 5 […]

You May Like