प्यारे फाउंडेशन ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ प्यारे फाउंडेशन दिलशाद गार्डन दिल्ली द्वारा विकासखण्ड ऊखीमठ के अन्तर्गत आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यापीठ व जी आई सी ऊखीमठ में जन – जागरूक अभियान चलाकर नौनिहालों को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी जिसमें नौनिहालों ने बढ़ – चढ़ कर भागीदारी की। गुरूवार को फाउंडेशन द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यापीठ में आयोजित जन – जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों का संचालन पूरे देश में हो रहा है तथा इन जन औषधि केन्द्रों पर 90 प्रतिशत कम दर पर दवाईयां उपलब्ध है।

 

 

प्रधानाचार्य हर्षवर्धन बेजवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों से हर मनुष्य को फायदा मिल रहा है इसलिए इन जन औषधि केन्द्रों का व्यापक प्रचार – प्रसार होना चाहिए। प्यारे फाउंडेशन की चैयरमेन डा0 अंजलि थपलियाल कौल ने नौनिहालों से सुझाव मागते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य गरीब व असहाय व्यक्ति को न्यूनतम दरों पर दवाई उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों के तहत विभिन्न विद्यालयों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों की जानकारियां दी जा रही है! जी आई सी ऊखीमठ में आयोजित गोष्ठी में सचिव पुष्पा थपलियाल, रश्मि भटट् व उत्तराखण्ड मीडिया प्रभारी एल एस नेगी द्वारा नौनिहालों को विस्तृत जानकारी दी गई! इस मौके पर प्रधानाचार्य एम एस रावत, राजेश कौल, भावेश भटट्, डा0 राजेश रावत, बी एस पटवाल, संजय कुमार, सुधीर बगवाडी, अर्चना तिवारी सहित दोनों विद्यालयों के 174 छात्र – छात्रायें मौजूद रहे।

Next Post

केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगी घोषित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान की तिथि पौराणिक परम्पराओं व रीति – रिवाजों के साथ 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचाग गणना के […]

You May Like