उद्योग विभाग ने कैंप लगाकर 22 लाभार्थियों को एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ:उद्योग विभाग के सोजन्य से विशेष ऋण कैंम्प आयोजित

उद्योग विभाग के माध्यम से गुरूवार को विकासखण्ड जोशीमठ के सभागार में ऋण कैंम्प आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न बैंक प्रबन्धकों ने प्रतिभाग किया। कैम्प में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे गए। बैंकों द्वारा एमएसवाई के अन्तर्गत 12 लाभार्थियों को 38.5 लाख, पीएमईजीपी के 9 अभ्यर्थियों को 54 लाख और होमस्टे के अन्तर्गत एक लाभार्थी को 21.99 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई। ऋण कैम्प में उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक विक्रम सिंह कुंवर, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी मोहन प्रसाद जोशी सहित बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि जनपद के अन्य विकासखण्डों में भी इस प्रकार के ऋण कैम्प लगाए जाएंगे।

Next Post

भाजपा कार्यकर्ता घर - घर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना बूथ कर रहे मजबूत - संजय कुंवर जोशीमठ

मेरा बूथ सबसे मजबूत भाजपा कार्यकर्ता घर – घर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना बूथ मेनेजमेंट कर रहे मजबूत। संजय कुँवर जोशीमठ। शक्ति केंद्र तपोवन के ढाक बूथ व रायगढी बूथ का सत्यापन के कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों, पालकों के व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा वन्दे मातरम् के साथ विजन […]

You May Like