ब्रहमताल में लगा देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा

Team PahadRaftar

चमोली जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड देवाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ब्रहमताल में जमी बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए यहां देशी विदेशी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। पर्यटकों की चहलकदमी के बाद ब्रहमताल क्षेत्र गुलजार है। प्रतिदिन 40 से अधिक पर्यटक ब्रहमताल पहुंच रहे हैं।

देवाल विकासखंड के लोहाजंग से 14 किमी का ट्रैकिंग रूट है ब्रहमताल के लिए। शीतकाल के दौरान यहां पर भारी बर्फबारी के बाद देशी विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है। पर्यटकों की आवाजाही के चलते यहां पर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी मिलता है। हालांकि यह स्थल अभी पर्यटन के नक्शे से दूर है। नंदा देवी राजजात यात्रा के रूट पर होने के कारण पर्यटक इस क्षेत्र को पहचान पाए हैं। इन दिनों ब्रहमताल में डेढ़ फीट के करीब बर्फ जमी हुई है। गुजरात से ब्रहमताल पहुंचे पर्यटक महिर कहते हैं कि ब्रहमताल बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। कहां कि अगर सरकार इस रूट पर सुविधाएं विकसित करे तो यहां अधिक पर्यटकों की आवाजाही होने से स्थानीय निवासियों को रोजगार भी प्राप्त हो सकता है। कर्नाटक की यात्री ऋतु भी यहां के ट्रैकिंग पर आई है। वह कहती हैं कि बर्फबारी के बाद यह क्षेत्र स्वर्ग से सुंदर दिखाई देता है। कर्नाटक के पर्यटक जिम्सन कहते हैं कि बर्फ के बीच स्थानीय निवासियों द्वारा स्थानीय उत्पादों का भोजन उन्हें दिया गया। जो बेहद खूबसूरत लगा। कहा कि विंटर गेम्स के लिए इस क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है।

Next Post

मानवाधिकारों के हनन पर जताई चिंता

विश्व मानवाधिकार दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष डा.भगवती प्रसाद पुरोहित ने कहा कि विश्व में मानव अधिकारों का संकट लगातार गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सांप्रदायिक विभेद आतंकवाद, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और प्रदूषण ने मानवाधिकारों पर बुरी तरह प्रहार किया है। उन्होंने […]

You May Like