औली : स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया को एलॉट हुआ FIS “इंडियन हिमालया कप”2023 इंटरनेशनल स्की इवेंट औली इंडिया को मिली मेजबानी
नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप औली में होंगे 7/8 फरवरी 2023 को ये इवेंट्स
संजय कुंवर,की हिम क्रीड़ा स्थली औली से खास रिपोर्ट
औली उत्तराखंड पहली बार FIS (इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन) के इंडियन हिमालया कप इंटरनेशनल स्कीइंग रेस इवेंट की मेजबानी करेगा।
हिमक्रीड़ा स्थली औली को मिली FIS इंटरनेशनल इंडियन हिमालया कप स्कीइंग रेस की मेजबानी।
स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया को भारत के एक अन्तराष्ट्रीय स्कीइंग कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारत पहली बार 7 – 8 फरवरी 2023 से औली उत्तराखंड में FIS अंतराष्ट्रीय स्कीइंग कार्यक्रम कि मेजबानी करेगा। ये रेस इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन के अन्तर्राष्ट्रीय कैलेंडर का एक हिस्सा होंगी। उत्तराखंड के FIS इंटरनेशनल नन्दा देवी स्की स्लोप औली में प्रस्तावित इन इंटरनेशनल विंटर स्पोर्ट्स इवेंट्स की मेजबानी मिलने की खबर से प्रदेश सहित चमोली जनपद के स्कीइंग प्रेमियों और लोकल स्कियरों ने खुशी जताई है। स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने खुशी जताते हुए कहा कि औली की मेजबानी में प्रस्तावित ये इंटरनेशल स्की इवेंट की मेजबानी इंडिया के विंटर स्पोर्ट्स के भविष्य लिए मील का पत्थर साबित होगा। और औली की नन्दा देवी स्की स्लोप एकबार फिर से इंटर नेशनल स्की फेडरेशन सहित ग्लोबल स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी उपस्थित दर्ज कराएगी। हम स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा के साथ इस इवेंट्स के आयोजन हेतु पूरी तत्परता के साथ सहयोग करेंगे। हम स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के जनरल सेकेट्री रूपू नेगी ओर उनकी पूरी टीम की इस ड्रीम इवेंट को FIS फेडरेशन से इंडिया को एलॉट करने में किए गए भागीरथ प्रयासों के लिए बहुत धन्यवाद देते है। उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम आज हमारे सामने है। यह आयोजन भारतीय विंटर स्पोर्ट्स एथलीटों ही नहीं अपितु जोशीमठ औली क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर के युवा एथलीटों को जीवन में एक बार औली में अपने ही दक्षिण मुखी नन्दा देवी स्की ढलानों में इंटर नेशनल आयोजनों में रेस लड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। यहीं नहीं इस औली हिमालय कप इंटरनेशल स्कीइंग रेस के आयोजन से इंटर नेशनल स्तर के स्कीइंग एथलीटों ऑफिशियल्स ओर मीडिया को हमारे देश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के औली हिमालया के सुंदर परिदृश्यों पहाड़ों बुग्यालों, और लोक संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। और लोग हमारे संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।
बता दें कि औली की ढलानों में इससे पूर्व 2010 -11 में सैफ विंटर गेम्स जैसी एक ही इंटर नेशनल रेस का आयोजन हुआ है। हालांकि यहां लगातर नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन होता रहा है लेकिन FIS फेडरेशन की कोई अन्तर्राष्ट्रीय रेस कम बर्फबारी और अन्य कारणों से आज तक नहीं हो सकी। इस बार फिर से औली को FIS औली हिमालया कप स्की रेस की मेजबानी अन्तर्राष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन द्वारा एलॉट किया गया है। अब देखना होगा कि लगातर टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में पुरस्कृत होने वाली उत्तराखंड सरकार और टूरिज्म डिपार्टमेंट कैसे इस ड्रीम इवेंट को कराने के लिए तत्परता दिखाती है। फ़िलहाल औली इंडिया को इस रेस की मेजबानी मिलना भी बहुत मायने रखता है।