गौचर नगर क्षेत्र में दो माह से इंडियन गैस आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

गौचर में विगत दो माह से इंडियन गैस आपूर्ति न होने से लोगों में आक्रोश। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत दो माह से नगर में गैस की आपूर्ति ठप पड़ी है। नगर क्षेत्र में दो माह से गैस आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर्ष पति मैथानी का कहना है कि दो बार वह गाड़ी बुक करके कर्णप्रयाग गैस एजेंसी तक गए लेकिन वहां गोदाम में भी गैस न होने से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है। गैस एजेंसी की लचीली व्यवस्था से लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। वह तो शुक्र है कि भारत गैस की हर चार-पांच दिन में सुचारू रूप से सप्लाई दे रहा है लोग अपने पास पड़ोस से जिनके पास भारत गैस है उनसे मांग करके अपना चूल्हा जला रहे हैं।होटल व्यवसाय किशन बिष्ट का कहना है कि हमारे पास इंडियन गैस सिलेंडर है और 2 माह से गैस न आने से हमें परेशानी झेलनी पड़ी है।

Next Post

मनसूना में तीन दिवसीय मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायकों व कवियों के नाम रही - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर आगमन पर मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की दूसरी संध्या नंवाकुर के कवियों व उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायकों के नाम रही। लोक गायकों द्वारा दी गयी धार्मिक प्रस्तुतियों […]

You May Like