भारतीय प्रवासियों ने बमोथ विद्यालय को चालिस हजार का फर्नीचर किया दान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : प्रवासी भारतीयों द्वारा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को सहयोग के रूप में 40500 चालिस हजार पांच सौ रुपये विद्यालय को सामग्री खरीदने के लिऐ दान स्वरूप भेंट किया है। यह धनराशि उनके द्वारा सीधे फर्नीचर शॉप गौचर वालों के अकाउंट में जमा किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एन,आर,आई, के प्रवासी दोस्त द्वारा यह धनराशि उपलब्ध कराई गई है। जिससे विद्यालय के लिऐ तीन ग्रीन बोर्ड, तीन चेयर, दो आफिस आलमारी, एक पोडियम, पच्चास मीटर चटाई तथा तीन स्टोल विद्यालय के लिए खरीदे गए। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक हरीश चमोली ने सभी एन.आर.आई. दोस्तों व प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई ने बताया कि इससे पूर्व भी इन्हीं लोगों द्वारा विद्यालय को संगीत के यंत्र एवं कंप्यूटर दान किये गये हैं। विद्यालय के प्रति किए जा रहे अच्छे प्रयासों के लिए अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह चौधरी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप लखेड़ा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय पाल सिंह नेगी पूर्व वन पंचायत सरपंच सुधीर नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्षा गुड्डी देवी, पूर्व अध्यक्षा जशोदा देवी, पूर्व प्रवंधक जीतेन्द्र मल्ल, अनिल बहुगुणा, मदन मोहन भट्ट, एल.पी. लखेड़ा सहित अभिभावकों ने प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई की सराहना की है।

Next Post

एक्सक्लूसिव : औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए स्थगित! - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर औली उत्तराखंड की हिम क्रीडा स्थली औली से बड़ी खबर औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए कैंसल, बर्फ की कमी के चलते फिर रद्द हुए “औली नेशनल विंटर गेम्स औली की मेजबानी में 24 से 26 फरवरी 2023 तक होने थे ये नेशनल विंटर गेम्स,स्की एंड स्नो […]

You May Like