एनएचएम संविदा कार्मिकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : एनएचएम संविदा/आउट सोर्सिंग कार्मिकों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू, सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM) के कार्मिकों की 2 सूत्रीय माँग हरियाणा राज्य के तर्ज पर ग्रेड वेतनमान और NHM में आउटसोर्सिंग से नियुक्त प्रक्रिया को समाप्त कर नियुक्त हुए कार्मिकों को एनएचएम में समायोजित करने की माँग को लेकर आज चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। आज चौथे दिन से प्रदेश इकाई के आवाह्न पर जोशीमठ ब्लाक के सभी एनएचएम कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी रही। यहाँ सीएचसी जोशीमठ के एनएचएम कर्मियों दीपक सिंह और शकुंतला देवी का कहना है की कोरोना काल सहित अन्य विषम परिस्थितियों में भी हमने कार्य समय पर पूरा किया है। लेकिन सरकार हमारी कब सुनेगी, ऐसे में प्रदेश इकाई के आदेशानुसार आपात कालीन सेवाओं के साथ अभी हम अन्य कार्य बहिष्कार किये हुए है अगर हमारी दो सूत्रीय मांग पर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो प्रदेश इकाई के पूर्व तय कार्यक्रम अनुसार जल्द अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद कड़ा कदम भी शुरू करेंगे। बता दें की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा कार्मिको/आउट सोर्सिंग/समिति/ अपनी दो सूत्री माँगो को लेकर पहले चरण में 7 दिसम्बर 2021 से कार्य बहिष्कार पर है। और अगले चरण में आज से सभी आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य कार्य का अनिश्चित कालीन पूर्ण बहिष्कार करने की बात कही गई है।

Next Post

औली रोपवे प्रबंधन ने सैलानियों को केबल कार से सुरक्षित निकालने बावत की सफल सेफ्टी मॉक ड्रिल - संजय कुंवर औली

औली : रज्जु मार्ग प्रबंधन ने सैलानियों को केबल कार से सुरक्षित निकालने बावत की सफल सेफ्टी मॉक ड्रिल जोशीमठ औली रोपवे प्रबंधन द्वारा यहाँ इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन औली में रोपवे की केबल कार से विषम परिस्थितियों और आपातकाल स्थिति में पर्यटकों को सेफ्टी के साथ सुरक्षित नीचे उतारने के […]

You May Like