सल्ला गांव की पूजा शैलानी को गृह विज्ञान में डाॅक्ट्रेट की उपाधि, बंड क्षेत्र में खुशी की लहर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सल्ला गांव की पूजा शैलानी को गृह विज्ञान में डाॅक्ट्रेट की उपाधि

गृह विज्ञान में डाॅक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त करनें वाली पहली शोधार्थी बनी पूजा
प्रो रेखा नैथानी और डाॅ अनीता सती के नेतृत्व में पूरा किया शोध कार्य
केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में पहली बार गृह विज्ञान में शोध कार्य

 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के 9 वें दीक्षांत समारोह में सीमांत जनपद चमोली की बंड पट्टी के सल्ला गांव निवासी पूजा शैलानी को गृह विज्ञान में डाॅक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई।केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में पहली बार गृह विज्ञान में शोध कार्य शुरू हुआ और डाॅ पूजा शैलानी केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में गृह विज्ञान में डाॅक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त करनें वाली पहली शोधार्थी बनी। डाॅ पूजा शैलानी ने प्रो रेखा नैथानी और डाॅ अनीता सती के मार्गदर्शन और नेतृत्व में अपना शोध कार्य पूरा किया।

माँ के संघर्ष ने मुकाम तक पहुंचाया

सल्ला गांव की डाॅ पूजा शैलानी ने प्राथमिक की पढ़ाई सल्ला और 10 वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी से प्राप्त करने के पश्चात गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक और गृह विज्ञान से एमए की डिग्री हासिल की। जिसके बाद डाॅ पूजा शैलानी ने प्राथमिक शिक्षा के प्रबंधन एवं प्रगति में समुदाय की सहभागिता एवं सशक्तिकरण तथा जनपद चमोली का विशेष अध्ययन पर किया।

डाॅ पूजा शैलानी का जीवन बेहद संघर्षमय रहा। जब पूजा महज एक साल की थी तो उनके पिताजी की असमय मृत्यु होने से पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पडा था। जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी पूजा की माँ आशा देवी शैलानी पर आ गई। सिंचाई विभाग श्रीनगर से सेवानिवृत्त आशा देवी ने विपरीत परिस्थितियों से सामना करते हुए और संघर्षों के बीच अपनी बेटी को हमेशा प्रोत्साहित किया व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अपनी बेटी की सफलता पर बेहद खुश आशा देवी कहती हैं कि आज उनका सपना पूरा हुआ। मुझे अपनी बेटी पर नाज है। 6 भाई बहिनों में पूजा सबसे छोटी है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी पूछा बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी। डाॅ पूजा शैलानी ने डाॅक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत कहा की आज मैं जो कुछ भी हूँ अपनी माँ के संघर्षों की वजह से हूँ। मेरी माँ ने कभी भी हमें अपने पिताजी की कमी महसूस नहीं होने दी। हमारी हर जरूरतों को पूरा किया। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ और मेरी शोध निर्देशिका, शिक्षक- शिक्षिकाओं, अपने भाई बहिनों को देना चाहती हूँ। जिन्होंने हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया और हौंसला दिया।पिताजी की कमी ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। गौलतलब है कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के 9 वें दीक्षांत समारोह में एक ओर जहां प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी को लोककला और संगीत में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि प्रदान की गई वहीं 147 पीएचडी, 10 एमफिल तथा 3659 स्नातकोत्तर उपाधि सहित कुल 3816 उपाधियाँ प्रदान की गई।

डाॅ पूजा शैलानी को गृह विज्ञान में डाॅक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त होंने पर बंड पट्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पीपलकोटी नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश बंडवाल, बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, वर्तमान अध्यक्ष शम्भु प्रसाद सती, गजेन्द्र राणा, मुकेश गैरोला, पूरण सिंह चौहान, भुवन शाह, मनोज कुमार, देवेन्द्र नेगी, हरेन्द्र पंवार, अयोध्या प्रसाद हटवाल, हरेन्द्र रावत, अशोक शाह, कुलबीर बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, मीना बिष्ट, सरिता रावत सहित अन्य लोगों नें डाॅ पूजा शैलानी को शुभकामनाएं दी।

Next Post

गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सात दिसंबर से राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच - पहाड़ रफ्तार

खेल विभाग एवं जिला फुटबाल संघ चमोली के समन्वय से 7 से 10 दिसम्बर तक पुरूष वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर किया जाएगा। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य सेे जनपद रूद्रप्रयाग, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूनाइटेड फुटबाल क्लब पौड़ी, डीएफए टिहरी, डीएफए चमोली, यंग […]

You May Like