
व्यापार संघ गौचर ने नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस को पत्र लिखकर इस पर अंकुश लगाने के लिए मांग की। गौचर नगर क्षेत्र में निरंतर बढ़ते चोरी की घटनाओं को देखते हुए व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा व्यापारी की दुकान से नगदी और अन्य सामान चुराया गया है। कहा कि शनिवार रात्रि में टीका प्रसाद नौटियाल निकट मेला गेट और वीरेन्द्र सिंह नेगी निकट गढ़वाल मंडल की दुकान में चोरी की घटना हुई। व्यापार संघ अध्यक्ष ने नगर क्षेत्र में अज्ञात व संदिग्ध लोगों पर नजर रख कर कार्यवाही की मांग की है।