वंशी नारायण धाम में रक्षा बंधन पर्व की धूम, बहिनों ने बाँधा श्री नारायण भगवान को स्नेहिल “रक्षा सूत्र”
संजय कुँवर,बंशी नारायण धाम कलगोठ,जोशीमठ
जोशीमठ प्रखण्ड के उच्च हिमालयी श्री वंशी नारायण धाम में रक्षा बंधन पर्व की धूम रही। सैकड़ों नारायण भक्तों ने झमा झम बारिश की फुहारों के बीच किये कलगोठ गाँव की पौराणिक पांडव कालीन धरोहर मंदिर में भगवान वंशी नारायण के चतुर्भुज रूप के आलोकिक दर्शन। और क्षेत्र की विवाहित महिलाओं और कुँवारी कन्याओं ने भगवान नारायण को बाँधी राखी।
यहाँ भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप के होते हैं दर्शन,सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर भगवान वंशी नारायण का हुआ दिव्य स्नान और फूलों से श्रृंगार। विशेष पूजा के बाद लगा माखन और पूरी हलवा का भोग। स्थानीय कुँवारी कन्याओं और विवाहिता महिलाओं ध्यानियों ने भगवान वंशी नारायण जी को रक्षा सूत्र बाँधा।
यहाँ रक्षा बंधन पर्व पर भगवान विष्णु को रक्षा सूत्र “राखी”बांधती हैं बहिनें। समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है वंशी नारायण धाम। सन वैली कलगोठ क्षेत्र के जागरूक नव युवक मंगल दल से जुड़े ग्रामीणों के समूह बड़े ही सेवा भाव से भंडारे का आयोजन भी किया। आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर भगवान वंशी नारायण भगवान का फूल श्रृंगार कर भगवान नारायण को हलवा पूरी और माखन भोग लगा। इस पर्व को लेकर मेला कमेटी द्वारा यहाँ नारायण धाम में भक्तों के लिए रक्षा बंधन मेला में विशाल भंडारा भी आयोजित किया। आज रविवार को रक्षा बंधन पर्व पर सन घाटी के दर्जनों गांवों के लोग यहां एकत्र होकर इस अद्भुत क्षण के गवाह बनें।