भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण और नगर मण्डल की बैठक आज नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई। जिसमे क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने सीमांत क्षेत्र और नगर में हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट का विशेष आभार व्यक्त किया। खास कर रविग्राम के खेल मैदान को नागरिक उड्डयन विभाग से युवा कल्याण विभाग को हस्तांतरण करने पर आभार जताया। वहीं PMGSYऔर लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में सेतु निर्माण और सड़क डामरीकरण कराने हेतु भी धन्यवाद दिया गया। जिसमें ढाक करछों सेतु मोटर पुल 90मी०, द्वीन्ग तपोंण् सेतु 84मी०, ह्यूना पोखनी सेतु 84मी०, लाँजी सेतु 30 मीटर, और भर्की भेंटा सेतु शामिल है। वहीं भविष्य बदरी मोटर मार्ग डामरीकरण की स्वीकृति,दिलाने पर भी आभार जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवम पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती,राकेश भंडारी,सुभाष डिमरी, मथुरा प्रसाद हटवाल,नितिन व्यास,अमित सती,अंशुल भुजवाँन,ललिता देवी, कांता भट्ट, बलवीर सिंह,संदीप सिंह,भरत बिष्ट,नरेंद्र नेगी,बदरी प्रसाद बगवाडी,मुकेश डिमरी, मुकेश कुमार,हर्ष वर्धन भट्ट,बसंत लाल,हीरा पंवार,भरत बुटोला सहित कई कार्य कर्ता मौजूद रहे मंच संचालन नितीश चौहान ने किया।
4.7 त्रीवता भूकंप के झटकों से डोली सीमांत की धरती,लोग घरों से बाहर निकले - संजय कुँवर चमोली
Sat Sep 11 , 2021