डीएम चमोली ने मंगलवार को विभागों की बैठक में सीएम घोषणा कार्यों में तेजी के दिए निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में शहरी विकास, सिंचाई, वन, उद्यान, पेयजल, उच्च शिक्षा, खेल, आपदा एवं कार्यक्रम विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इन विभागों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की 60 घोषणाओं में से 42 कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 18 कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 24 कार्य प्रगति पर है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास एवं जनता की सुविधा के लिए जो भी घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की गई है उनकों प्राथमिकता पर रखते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सीएम घोषणा के तहत जो प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उनके प्रभावी अनुश्रवण के लिए उच्चाधिकारियों एवं शासन के विभागीय अधिकारियों से निरतंर संपर्क करें। भूमि हस्तांतरण एवं टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बदरीनाथ सहित अन्य बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत संचालित कार्यों को हर हाल में अक्टूबर तक पूरा करना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय घाट के भवन निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए निर्माण कार्यों की शीघ्र जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति विभागों को मिल चुकी है उन कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान विभागों के अन्तर्गत सीएम घोषणाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। सीमक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, डीएफओ बदरीनाथ आशुतोष सिंह सहित संबधित विभगों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए आरएसएस की टोली तैयार - पहाड़ रफ्तार

कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं सेवा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आरोग्य मित्र टोली तैयार। कोविड विशेषज्ञों के द्वारा अक्टूबर – नवम्बर में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की संभावना व्यक्त होते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के तत्वावधान में “आरोग्य मित्र योजना” में कोविड की […]

You May Like