देश के अंतिम सरहदी गाँव मणिभद्रपुर “माणा” में BJP कार्य कर्ताओं ने मनाई पं०दीन दयाल जयंती – संजय कुँवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

देश के अंतिम सरहदी गाँव मणिभद्रपुर “माणा” में BJP कार्य कर्ताओं ने मनाई पं०दीन दयाल की जयंती
देश के ‪महान विचारक व जनसंघ के संस्थापकों में एक पं०दीनदयाल उपाध्याय की आज जयन्ती है।उन्होंने जहाँ देश को नई राजनीतिक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं”एकात्मक मानव दर्शन” से विश्व को नया मार्ग प्रशस्त किया है।भारत के अन्तिम गाँव माणा गाँव(बद्रीनाथ विधानसभा) में भाजपा कार्यकर्ताओं नें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती मनाई गई।
वहीं विधायक बदरीनाथ महेंद्र भट्ट नें सभी कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाइयाँ दी है।

Next Post

भू- बैकुंठ धाम बदरीनाथ में हवन यज्ञ कर मीना भंडारी ने विश्व जन-कल्याण की कामना की - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

धर्माधिकारी बदरीनाथ मन्दिर आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ में विश्व जन कल्याण के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के निराकरण हेतु जोशीमठ पैनखंडा की बेटी और ग्राम बड़ागाँव में जन्मी समाजसेवी मीना भंडारी पतियाल ने पूरे उतराखंड प्रदेश की और से हवन यज्ञ […]

You May Like