लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : नव युवक मंगल दल दैडा़ मस्तूरा के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में के सी सी दैडा़ मस्तूरा विजेता व प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा़ बी उपविजेता रहे।आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों सहित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के वाले सभी खिलाडियों को स्मृति चिन्ह् व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। तुंगनाथ घाटी के आकाशकामिनी स्टेडियम में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दैडा़ गाँव निवासी अनीता देवी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में भी खेल प्रतियोगिताओं को धीरे – धीरे बढा़वा मिल रहा है तथा युवाओं का खेलों के प्रति रूचि बढ़ना भविष्य के लिए शुभ संकेत है। विशिष्ट अतिथि राखी देवी ने कहा कि आकाशकामिनी स्टेडियम को भविष्य में और बेहतर बनाने की सामूहिक पहल होगी जिससे भविष्य में तुंगनाथ घाटी के सभी खेलों का आयोजन आकाशकामिनी स्टेडियम में हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान दैडा़ / प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी से सभी अतिथियों, विजेता, उपविजेता टीमों व किक्रेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 64 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रधान संगठन सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति धीरे – धीरे लगाव बढ़ता जा रहा है। प्रधान संगठन सचिव विजयपाल नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण है। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में के सी सी दैडा़ मस्तूरा ने पहले टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा़ की बी टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रनों पर ढेर हो गयी! इस मौके पर प्रधान उषाडा़ कुवर सिंह बजवाल, बरंगाली महावीर नेगी, बीरेन्द्र राणा, मनोरमा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष नर्मदा देवी, लखमा देवी, सुलोचना देवी, देवेन्द्र बजवाल, जसवीर बजवाल, दलीप बजवाल, नवदीप नेगी, नीमा देवी, सुरेन्द्र बजवाल, सरिता देवी, आलोक बजवाल, पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, प्रदीप रावत, यशवन्त नेगी , सुमित पुष्पाण, राजेन्द्र सिंह बजवाल, जितेन्द्र सिंह, नीमा देवी, उमा देवी, ईको पर्यटन विभाग समिति सारी अध्यक्ष मनोज नेगी, संयोजक सुजान सिंह नेगी, अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अंकित नेगी, कोषाध्यक्ष / सचिव मुकेश नेगी, सज्ञसचिव अवनीश नेगी देवेन्द्र बजवाल सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी, आयोजक मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।