कोरोना की जंग में बंड क्षेत्र के युवा और समाजिक संस्था मिलकर कर रही काम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए हर कोई आगे आ रहा है। बंड क्षेत्र के युवाओं के साथ ही सामाजिक संस्था भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर जंग को जीतने के लिए काम कर रहे हैं। बकायदा आपसी समन्वय बनाने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिससे सभी गांवों के जागरूक युवाओं को जोड़ा गया है। जिससे हर गांव की समस्याओं का पता लग सके।

चमोली जिले के बंड व ऊपरी अलकनंदा घाटी क्षेत्र के युवाओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक जुट होकर काम किया जा रहा है। इस मुहिम में आगाज फेडरेशन के संस्थापक जगदंबा प्रसाद मैठाणी द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। आगाज फेडरेशन द्वारा बंड क्षेत्र के साथ ही ऊपरी अलकनंदा घाटी के कही गांवों में मास्क और दवाईयां के साथ ही ऑक्सीमीटर दिए गए हैं। इस महामारी में दीपक पंत, पंकज हटवाल, नवल भट्ट, अनुप राणा, लक्ष्मण सिंह कलगोठ, मठ झडेता प्रधान संजय राणा के साथ दर्जनों लोग इस कार्य में जुटे हुए हैं।

आगाज फेडरेशन के जगदंबा प्रसाद मैठाणी ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के सभी गांवों को सैनिटाइजर व मास्क वितरण के साथ ही लोगों को ऑक्सीमीटर के प्रयोग के लिए भी ट्रेनिंग देने की योजना है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी, मायापूर, बेमरू के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मुहिम में आगाज के जयदीप किशोर, नरेंद्र मूले और आशीष सती जुटे हुए हैं।

Next Post

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली धाम रवाना होने की सभी तैयारियां संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम रवाना होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है ! भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम पहुंचाने वाले हक – हकूकधारियो, देव […]

You May Like