सीमांत जोशीमठ में प्रधान संगठन ने विकासखंड कार्यालय पर जड़े ताले, सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

प्रधान संगठन 12 सूत्रीय मांगों पर 7 वें दिन धरना जारी,सरकार की सद्बुद्धि हेतु किया हवन, ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर तालाबंदी
संजय कुँवर जोशीमठ जोशीमठ

अपनी 12 सूत्रीय मांगों के लेकर प्रदेश में प्रधान संगठन का धरना प्रदर्शन। आज सातवें दिन भी जारी है‌। आज ग्राम प्रधानों ने किया सरकार की सद् मति हेतु सामूहिक बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ। और ब्लॉक कार्यालय की ताला बंदी भी की। जोशीमठ में प्रधान संघ का आंदोलन उग्र हो चला है। सूबे की अंतिम सीमांत विकास खंड जोशीमठ कार्यालय में आज भी प्रधान संगठन द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विकास खंड जोशीमठ कार्यालय के आगे सरकार की बुद्धि शुद्धि बावत हवन करते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की। और विरोध स्वरूप ब्लॉक कार्यालय में फिर जड़े ताले।


प्रधान संघ का कहना है कि सीएससी को ग्राम पंचायतों से 2500 रुपया प्रतिमाह दिए जाने के आदेश को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए। कहा कि ग्राम पंचायतें अपने काम करने में सक्षम हैं इसलिए सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़कर ग्राम पंचायतों को स्वतंत्र काम करने देना चाहिए। कहा गया है कि 15 वें वित्त की धनराशि में कटौती पर रोक लगाई जाए और पहले की भांति 15वें कंटेनजेंसी की राशि को 10 प्रतिशत रखी जानी चाहिए।साथ ही मांग की गई है कि ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रूपया से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने के साथ ही सेवाकाल समाप्त होने के बाद 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने का आग्रह भी किया गया है। वहीं कोरानाकाल में बर्बाद हुए पंचायतों के विकास के अवरुद्ध हुए कार्यकाल को दो साल आगे बढ़ाने की अपील की गई है। प्रधानों ने कहा कि पिछले साल से उनकी मांगों का निस्तारण नही किया गया।
इसलिए संगठन प्रदेशभर में पहली जुलाई से धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश है।

Next Post

12 सूत्रीय मांग को लेकर प्रधान संगठन ने विकासखंड कार्यालय पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों पर अमल न होने पर प्रदेश व जिला संगठन के आवाह्न पर बुधवार को प्रधान संगठन ने विकासखण्ड मुख्यालय के सभी कार्यालयों पर अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। विकासखण्ड मुख्यालय के […]

You May Like