प्रभारी मंत्री डाॅ धनसिंह रावत ने किया उर्गमघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, कहा प्रत्येक परिवार को मिलेगा औषधि किट – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जनपद चमोली के अति दुर्गम क्षेत्र उर्गम घाटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत ने उर्गम घाटी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताते चलें कि आजकल प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत चार दिवसीय जनपद चमोली के सघन भ्रमण पर हैं इस अवसर पर देवग्राम ,उर्गम बर्गिंडा ,ल्यारी थेणा आदि गांवों में जाकर लोगों के घर – घर जाकर हाल चाल जाना।

और भेटा,भर्की सलना आदि गांवों के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि आज कल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार का प्रकोप बहुत अधिक हैं।सभी को अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग करनी चाहिए।सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सेवा भाव से कार्य करें और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढ़ाए।सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि सरकार के पास कोविड 19 से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है जीवन अमूल्य है हम सब पहले जीवन बचाएं।और किसी प्रकार की कोताही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जहां जो जो कमियां नजर आ रही है उन्हें तत्काल प्रभाव से निदान कर जनता की सेवा करनी चाहिए।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक चमोली अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पंवार मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती राजेंद्र सिंह नेगी रघुवीर सिंह नेगी पूर्व प्रधान एवं जनदेश के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी विजय सेमवाल प्रधान अनुप सिंह नेगी, प्रधान उर्गम श्रीमती मिंकल अनिल नेगी श्रीमती पवित्रता देवी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

ग्रामीण विकास संस्थान डोईवाला ने तुंगनाथ घाटी के 220 जरूरतमंद परिवारों को बांटे खाद्य किट - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। ग्रामीण विकास संस्थान इंस्टिट्यूट जौलीग्रान्ट डोईवाला ने तुंगनाथ घाटी व मदमहेश्वर घाटी के लगभग 18 गांवों के 220 गरीब, विधवा, विकलांग व अनाथ लोगों को खाद्यान किट वितरित किये हैं। इससे पूर्व भी इंस्टीट्यूट द्वारा चमोली के रैणी गाँव सहित विभिन्न गावों में निरन्तर सराहनीय कार्य किया जा रहा […]

You May Like