प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ली बैठक – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ!जिला योजना वर्ष 2021-22 एवम कोविड-19 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जनपद प्रभारी मंत्री, डॉ धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक केदारनाथ, जिलाधिकारी के साथ बैठक की। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी ने वर्चुवल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया। जनपद में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु बैठक में जिला योजना के अन्तर्गत 40 करोड 65 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया जिसके सापेक्ष लोनिवि को 07 करोड़ 86 लाख, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा को 04 करोड़, जलसंस्थान को 4 करोड़10 लाख, युवा कल्याण को 04 करोड़ 39 लाख आदि का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। डा0 धन सिंह रावत द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी से जनपद में कोरोना महामारी के संक्रमण की वर्तमान स्थिति, विभिन्न अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, आईसीयू बैड, आक्सीजन बैड से लेकर दवाईयों, चिकित्सा सहायक उपकरणों, एम्बुलेन्स तथा दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण हेतु तैनात मोबाईल टीमों तथा अन्य मानवीय तथा भौतिक संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई।


डा0 धन सिंह रावत ने दूरस्थ क्षेत्रों के लोगो को कोरोना के उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी, न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर ही ईलाज, आवश्यक दवाईयों, पीपीई किट, आक्सीजन बैड की आपूर्ति, कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीन के टीकाकरण की यथासम्भव व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि दूरस्थ क्षेत्र के लोगो को लाकडाउन जैसे स्थिति में ईलाज हेतु शहर की ओर आने की परेशानी ना उठानी पड़े साथ ही आवागमन के चलते सोशल डिस्टेन्सिंग भी बाधित न हो तथा वयोवृद्ध लोगों को लोकल स्तर पर ही टीकाकरण उपलब्ध हो।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, जिला अध्यक्ष, भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल, जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी शशिकांत गिरी, अपर सांख्यकीय अधिकारी सतेंद्र कुमार सैनी तथा वर्चुअल मध्यम से जनपद के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

कोरोना संकट : गरीब बेटी की शादी में मदद के लिए आगे आया उम्मीदें ग्रुप, शादी के लिए दी राशन - पहाड़ रफ्तार

उम्मीदें ग्रुप गोपेश्वर द्वारा गरीब लड़कियों की शादी में राशन व सब्जी दी गई। विगत 11 वर्षों से गरीब व असहायों की मदद के लिये बनाया गया है ग्रुप । विधवा गरीब महिला संकरी देवी शिव शक्ति नगर गोपेश्वर की बेटी की शादी के लिये 10 हजार रुपये की राशन […]

You May Like