उत्तराखंड के 6 शहरों में दीपावली पर जलेंगे केवल ग्रीन पटाखे

Team PahadRaftar

प्रदूषण को लेकर एनजीटी हुआ सख्त
केवल दो घंटे ही जलाए जा सकेंगे पटाखें
उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी के लिए गाइड लाइन जारी
देहरादून। एनजीटी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार राज्य के 06 शहरों में दीपावली में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे। इसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है।
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। गाइडलाइन के अनुसार राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे।
दीपावली और गुरुपर्व पर रात आठ बजे से 10 बजे और छठ पूजा पर सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक केवल दो घंटे ही ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे।
दीपावली पर होने वाले पटाखों के प्रदूषण पर एनजीटी ने सख्त कदम उठाया है। राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ण रूप से पटाखों पर प्रतिबंध है। साथ ही देश के कई शहरों के लिए एनजीटी से दिशा निर्देश जारी किए है।

Next Post

त्योहारी सीजन के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर

दून में ऐसी होगी कानून व्यवस्था देहरादून। दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ाई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए देहरादून को 8 […]

You May Like