गौचर : मिशन कोशिश को प्रभावी ढंग से लागू करें : सारस्वत

Team PahadRaftar

मिशन कोशिश को प्रभावी ढंग से लागू करें : सारस्वत

के एक असवाल

गौचर : मिशन कोशिश कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जनपद चमोली के समस्त प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से जनपद के 1600 प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया. मिशन कोशिश सीखने के प्रतिफलों पर आधारित पुनरावृत्ति कार्यक्रम है जिसमें पूर्व कक्षा में अधिगम संप्राति में हुई क्षति को पाटने का कार्य किया जाता है. यह कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक वर्ष अप्रैल ओर मई माह में कक्षा एक से आठवीं तक साप्ताहिक आधार पर संचालित होता है. इसकी अवधि 8 सप्ताह है इसके बाद बच्चों को ग्रीष्मावकाश में प्रोजेक्ट एवं गृह कार्य दिया जाता है. यह कार्यक्रम राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून के निर्देशन में वर्ष 2018 से लगातार संचालित किया जा रहा है. 10 अप्रैल 2024 को चमोली जनपद के नौ विकासखंडों के समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर जिसमें छह से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई. गूगल मीट द्वारा अलग-अलग विकासखंडों में डायट मेंटर और अजीज प्रेम जी फाउंडेशन के द्वारा इस मीट का संचालन किया गया.
इस तरह 9 विकासखंडों में 18 गूगल मीट आयोजित किए गये। जिसमें 1600 से अधिक प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया.
सुबह 9:00 बजे से 5:30 बजे तक चले इन अभिमुखीकरण कार्यशालाओं को प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा भी संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि यह कोई नया कार्यक्रम नहीं है, यह पूर्व में भी संचालित होता रहा है ,अध्यापकों को विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर कार्य करना होगा और चमोली जनपद को प्रदेश स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोपरि बनाने के लिए वृहद प्रयास करना होगा.

प्राचार्य ने इसके साथ ही बहुभाषी प्रार्थना सभा, सशक्त पुस्तकालय, दीवार पत्रिका बनाने, किचन गार्डन और सामूहिक जन्मोत्सव के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित करने के भी निर्देश दिए. इस अभिमुखीकरण एकदिवसीय कार्यशाला में देवाल विकासखंड की खण्ड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही, नंदानगर विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती, गैरसैंण विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार समेत समस्त विकासखंडों के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ,ब्लॉक संसाधान केंद्र समन्वयक और संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में दशोली विकासखंड के मेंटर बीरेंद्र सिंह कठैत ,नारायणबगड़ विकासखंड के मेंटर राजेंद्र प्रसाद मैखुरी , गैरसैंण विकासखंड के प्रदीप चंद्र नौटियाल, कर्णप्रयाग विकासखंड के गोपाल प्रसाद कपरुवाण,, थराली विकासखंड के डॉक्टर गजपाल राज और दिग्पाल सिंह रावत,नंदानगर विकासखंड के योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, पोखरी विकासखंड की सुमन भट्ट ,देवाल विकासखंड के डॉक्टर कमलेश मिश्रा एवं जोशीमठ विकासखंड के रविन्द्र सिंह बर्त्वाल व सुबोध कुमार डिमरी के साथ-साथ अजीज प्रेमजी फाउंडेशन से मीनाक्षी , सिराज, भीम सिंह, राम सिंह, सुबोध ,अजय, नीलम, गौरव ,अंकित, अजय, संजय, विवेक, अब्दुल, देवदत्त ,रीमा और आरिफ शामिल रहे.

Next Post

चमोली : कलम क्रांति मंच कविताओं से मतदाताओं को कर रहे जागरूक

कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे कलम क्रांति मंच के कवि चमोली में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन विभाग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान संचालित कर रहा है। जहां एक ओर स्वीप के तहत जागरुकता रथों को संचालन, स्वीप रेडियो पॉडकास्ट, नुक्कड़ नाटकों […]

You May Like