खबर का असर : बदरीनाथ मंदिर समिति ने नारद कुंड में पसरे कचरे को किया साफ

Team PahadRaftar

खबर का असर
संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम के पौराणिक नारद कुंड में पसरे कचरे का किया गया निस्तारण,सीईओ बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह ने लिया त्वरित संज्ञान। बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी को तत्काल नारद कुंड की स्वच्छता पर ध्यान देने के आदेश के साथ कुंड की सफाई के दिए आदेश जिसके बाद आनन-फानन में एक्टिव हुए बीकेटीसी कर्मियों ने नारद कुंड में पड़ा प्लास्टिक कूड़ा कचरा हटाया और नारद कुंड को साफ कर दिया गया है।

बता दें कि आज दोपहर में हमने पहाड़ रफ्तार समाचार में प्रमुखता से बदरीनाथ धाम के पौराणिक नारद कुंड में पसरे प्लास्टिक कचरे से श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंचने की खबर प्रमुखता से चलाई थी, जिसके बाद पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ने ऋषि प्रसाद सती ने सीईओ बीकेटीसी को इस संबंध में अवगत कराया।

जिसके बाद सीईओ बीकेटीसी द्वारा बदरीनाथ मंदिर प्रबंधन को त्वरित आदेश करते हुए जल्द नारद कुंड की सफाई कर कूड़े का निस्तारण करने के आदेश दिए जिसके बाद अब जाकर नारद कुंड साफ सुथरा दिखाई देने लगा है और कुंड के आसपास पसरी गंदगी और दुर्गंध भी कम हुई है जिसके बाद तीर्थ यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है।

Next Post

देहरादून : कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल ने किया कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन

केएस असवाल देहरादून के झंडा वार्ड में रामलीला समिति के अध्यक्ष  सोमप्रकाश की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंची यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल। कांग्रेस के इस सम्मेलन में झंडा वार्ड से सभी संभावित पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान […]

You May Like