बदरीनाथ विधानसभा सीट पर महिलाओं को मौका मिला तो मीना भंडारी भी करेंगी दावेदारी! – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

उत्तराखंड में 2022 के विधान सभा चुनाव होने हैं,इससे पूर्व सीमांत में राजनीतिक पार्टियों से संभावित प्रत्याशियों ने जनता के बीच जाकर आम जन की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। सूबे की चमोली जिले में लोकप्रिय बदरीनाथ विधान सभा सीट जोशीमठ प्रखण्ड की रहने वाली मीना भंडारी और सह संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ट दिल्ली इन दिनों सीमांत में पीएम मोदी के विकास के विजन को आगे बढ़ाने के साथ 2022 के रण के लिए जन संपर्क में जुटी हुई हैं। वहीं सूत्रों की माने तो अगर BJP बदरीनाथ सीट से कुछ नया करते हुए महिलाओं को टिकट देती तो आने वाले 2022 के चुनावी समर में मीना भंडारी भी प्रबल दावेदारी कर सकती है।

उन्होंने कहा कि में BJP की सच्ची सिपाही हूं और समाजसेवी हूं जिस तरह पीएम मोदी ने प्रदेश में विकास के नये आयाम खड़े किये हैंवो उनसे काफी प्रेरित हैं।और उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए वो भी भारतीय जनता पार्टी की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से जोशीमठ ब्लॉक से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा बेहतर अंकों से टॉप करेगा उन्हे वो अपने स्वर्गीय माता पिता की पुण्य स्मृति में समानित कर मेधावी बच्चों का सहयोग करेंगी।

Next Post

आ गये हैं बच्चे लौटकर स्कूल - शशि देवली गोपेश्वर

आ गये हैं बच्चे लौटकर   आ गये हैं बच्चे लौटकर स्कूल के बुलाने पर खुश हैं आज स्कूल बहुत बचपन के आने पर। गूंज उठा है हॉल भी सुरों में साज सजा है आज विवेकानन्द के विचारों से शुभारम्भ हुआ है आज। सूरज की किरणों सी पसरी मुस्कान सब […]

You May Like