यदि कुंभ व्यापक स्तर पर नहीं हुआ तो हरिद्वार का व्यापारी हो जाएगा बर्बादः सुनील सेठी

Team PahadRaftar

हरिद्वार:  मुख्यमंत्री के दिये बयान (कि कुंभ मेले पर श्रदालुओं की संख्या नियंत्रित कर सीमित की जाएगी) महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सांमाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हरिद्वार के व्यापारी की निगाह कुंभ मेले पर टिकी है अगर कुंभ भव्य रूप से सम्पन्न नही हुआ तो हरिद्वार का व्यापारी भुखमरी की कगार पर पोहच जाएगा।

मुख्यमंत्री के बयान से लगता है कि सरकार अंदर खाने कुम्भ मेले को सीमित करने का विचार पहले ही बना चुकी है। सरकार ने व्यपारियो को कोई राहत नहीं दी बिजली पानी के बिल स्कूलो की फीस कुछ माफ नही किया और अब सरकार व्यपारियो के साथ बिना कोई बैठक किये कुम्भ को सीमित करने पर विचार कर रही है स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं को रोकने की तैयारी कर रही है अगर ऐसा ही हुआ तो हरिद्वार के व्यापारी को बर्बाद होने से कोई नही रोक सकता। सरकार को व्यवस्था बनाकर कोरोना की जांच हर बार्डरों बस अड्डे रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थित कर कुंभ को भव्य रूप से सम्पन्न करवाने की तैयारी करनी चाहिए ओर अब बिजली पानी स्कूलो की फीस माफी के लिए भी कड़े कदम उठाकर आम जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए।

Next Post

सीएम के समक्ष पर्यटन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का दिया प्रस्तुतीकरण

देहरादून:   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष मंगलवार को सचिवालय में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में देहरादून मसूरी रोपवे, ऋषिकेश में प्रस्तावित पर्यटन योजनाओं के साथ ही मसूरी के जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं का प्रस्तुतीकरण शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र […]

You May Like