एक फफक पहाड़
मैंने उसे कहा था कि एक दिन तुमको समंदर दिखाऊँगा
पर उसने कहा कि दिखा पाओ तो बस पहाड़ दिखाना
मुझे समंदर पसंद नहीं
क्योंकि
कितनी भी संकरी हो पहाड़ की पगडंडी
उस पर चला जा सकता है
लेकिन
लहरों पर कोई कैसे चल सकता है??
पथरीले रास्तों पर देवदार के जंगल आयेंगे
नदियाँ आयेंगी
माउथ आर्गन बजाता हुआ एक चरवाहा आयेगा….
बोलो समंदर में क्या आयेगा?? लहरों के सिवाय….
सुंदर आँखों वाली वो लड़की फिर मुस्कुराकर कहती है
मेरा मतलब है कि पहाड़ पहुँचा देता है हमे कहीं ना कहीं
लेकिन
कभी समंदर को देखा है किसी को कहीं पहुँचाते हुए??
डॉ0 दीपक सिंह