मैंने उसे कहा था कि एक दिन तुमको समंदर दिखाऊँगा पर उसने कहा कि दिखा पाओ तो बस पहाड़ दिखाना मुझे समंदर पसंद नहीं – डॉ0 दीपक सिंह

Team PahadRaftar

एक फफक पहाड़

मैंने उसे कहा था कि एक दिन तुमको समंदर दिखाऊँगा
पर उसने कहा कि दिखा पाओ तो बस पहाड़ दिखाना
मुझे समंदर पसंद नहीं
क्योंकि
कितनी भी संकरी हो पहाड़ की पगडंडी
उस पर चला जा सकता है
लेकिन

लहरों पर कोई कैसे चल सकता है??
पथरीले रास्तों पर देवदार के जंगल आयेंगे
नदियाँ आयेंगी
माउथ आर्गन बजाता हुआ एक चरवाहा आयेगा….
बोलो समंदर में क्या आयेगा?? लहरों के सिवाय….
सुंदर आँखों वाली वो लड़की फिर मुस्कुराकर कहती है
मेरा मतलब है कि पहाड़ पहुँचा देता है हमे कहीं ना कहीं
लेकिन
कभी समंदर को देखा है किसी को कहीं पहुँचाते हुए??

डॉ0 दीपक सिंह

Next Post

अपने ही मुल्क में पराया हो गया हूँ जिस सियासत पर फक्र हुआ करता था उसका नामो-निशाना ना बचा - डॉ0 दीपक सिंह

खुदा ने चाहा तो सब बेहतर होगा और ज़ुल्म का अंत होगा मेहनत से बनाया था जो मेरा ठिकाना ना बचा सपनों से सजाया था जो मेरा आशियाना ना बचा! अपने ही मुल्क में पराया हो गया हूँ जिस सियासत पर फक्र हुआ करता था उसका नामो-निशाना ना बचा सपनों […]

You May Like