भूख हड़ताल बस सेवा को पूर्व की भांति गौरीकुण्ड – चोपता – गोपेश्वर मार्ग पर संचालन की उठाई मांग – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत मक्कू निवासी चन्द्रबल्लभ मैठाणी व कृष्ण बल्देव मैठाणी तथा विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जीएम ओ यू लि0 की भूख हड़ताल बस सेवा को पूर्व की भांति गौरीकुण्ड – चोपता – गोपेश्वर – बद्रीनाथ रूट से संचालित करने की मांग की है।  विगत 28 जनवरी को सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी भूख हड़ताल बस सेवा को पूर्व की भांति संचालित करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया था। इस बस सेवा के यात्रा काल में चोपता रूट से संचालित होने पर स्थानीय जनता के साथ तृतीय केदार तुंगनाथ धाम आवागमन करने वाले तीर्थ यात्रियों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि तुंगनाथ घाटी मक्कू गाँव निवासी स्व0 महिधर मैठाणी द्वारा गौरीकुण्ड – चोपता – गोपेश्वर – बद्रीनाथ बस सेवा को शुरू करने के लिए वर्ष 1978 में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ 16 दिनों तक रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर कुण्ड नामक स्थान पर भूख हड़ताल की गयी थी तथा स्व0 महिधर मैठाणी व जनप्रतिनिधियों की भूख हड़ताल का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी चमोली के निर्देशन पर गौरीकुण्ड + चोपता – गोपेश्वर – बद्रीनाथ बस सेवा को शुरू किया गया था तथा इस बस सेवा को भूख हड़ताल का नाम दिया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी चमोली के निर्देश के अनुसार इस बस सेवा में 50 प्रतिशत तीर्थ यात्रियों व 50 प्रतिशत स्थानीय जनता को आवागमन करने का प्रावधान है। बताया कि वर्ष 2020 व 21 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण चार धाम यात्रा स्थगित रहने के कारण भूख हड़ताल बस सेवा का संचालन भी पूर्णतया ठप रहा तथा यात्रा वर्ष 2022 में भूख हड़ताल बस सेवा का संचालन चोपता के बजाय रूद्रप्रयाग से होने के कारण स्थानीय जनता के साथ तृतीय केदार तुंगनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आगामी यात्रा सीजन 2023 में स्थानीय जनता व तुंगनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के हितों को देखते हुए भूख हड़ताल बस सेवा का संचालन पूर्व की भांति गौरीकुण्ड – चोपता – गोपेश्वर – बद्रीनाथ तथा दूसरे दिन पुनः बद्रीनाथ – गोपेश्वर – चोपता – गौरीकुण्ड से किया जाय। ज्ञापन में कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण,सचिव विजयपाल नेगी, प्रधान कविल्ठा, स्यासू, उषाडा़, देवर, पैलिंग, जामू बरंगाली, गडगू, हूडडू, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, सुनीता देवी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

Next Post

सपनों की उड़ान में छात्रों ने भरी उड़ान - पहाड़ रफ्तार

चमोली जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता अटल आदर्श विद्यालय श्री गीता स्वामी 1008 राइका गोपेश्वर के सभागार में सम्पन्न हुई । सपनों की उडान जनपद स्तरीय कार्यक्रम का उदेश्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रभावी धरातलीय क्रियान्वयन हेतु जनजागरूकता, बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं […]

You May Like