ऊखीमठ। कालीमठ घाटी के रूच्छ महादेव व कोटि माहेश्वरी तीर्थ में बाबा शिवगिरी महाराज व कालीमठ घाटी की स्थानीय जनता के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण ज्ञान में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु सैकड़ों श्रद्धालु कथा में शामिल होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं । नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन से कालीमठ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण ज्ञान यज्ञ के छटे दिन कथावाचक आचार्य सुरेशानन्द गौड़ ने कहा भगवती दुर्गा इस तीर्थ में कोटि माहेश्वरी रुप में जगत कल्याण के लिए तपस्यारत है तथा यह पावन तीर्थ पतित पावनी खाम और मनणी नदियों के संगम स्थल पर बसा हुआ है।
कथावाचक आचार्य सुरेशानन्द ने कहा कि खाम मनणी रुच्छ महादेव से आगे बढ़कर सरस्वती नाम से विख्यात हुई । उन्होंने कहा कि रुच्छ महादेव आदि गया के नाम से भी जाना जाता है इसलिए इस तीर्थ में पिण्डदान की परम्परा प्रचीन है। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् ज्ञान यज्ञ में चार मार्च को भव्य जल कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा पांच मार्च को पूर्णाहुति के साथ नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। इस मौके पर ओम प्रकाश भटट्, प्रेम प्रकाश भटट्, महेश चन्द्र सती, विपिन भटट्, सत्यानन्द भटट्, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, गया दत्त भटट्, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, पर्यटन
सलाहकार निर्देशक पंकज भटट्, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण, नर्मदा देवी, मीना पुण्डीर, अंजना रावत मनवर चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर रावत, सोमेश्वरी भटट्, रीना अग्रवाल, रजनी शर्मा, गजपाल रावत, विनोद देवशाली, बृजमोहन नेगी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह सत्कारी,, दिनेश सत्कारी, राजेन्द्र सत्कारी,प्रताप सत्कारी, मातवर सिंह राणा, कैलाश राणा राकेश रावत, बिशाम्बर भटट्, ओ पी भटट् सहित कालीमठ घाटी के विभिन्न गावों के श्रद्धालुओं व महिला मंगल दल, युवक मंगल दल खोन्नू के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे!