मंगरोली में सौ साल पुराना पीपल का पेड़ टूटा, पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
नगर पंचायत नंदप्रयाग के मंगरोली वार्ड में 100 साल से अधिक पुराना पेड़ टूट गया है। इससे भूमियाल देवता मंदिर को जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पीपल का पेड़ ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक था।
मंगरोली गांव के पूर्व प्रधान तेजवीर सिंह कंडेरी ने बताया कि पीपल का पेड़ टूटने से गांव को जाने वाला अाम रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। बताया कि भूमियाल देवता मंदिर परिसर में 100 साल से अधिक पुराना पीपल का पेड़ ग्रामीणों की आस्था का केंद्र भी था। उन्होंने पेड़ के अवशेषों को पैदल मार्ग से हटाने की मांग की है। ताकि आवाजाही में दिक्कतें न हो। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देने वालों में बलदेव फस्र्वाण, दीपक भंडारी, राहुल कंडेरी, अंकित कंडेरी, आनंद कंडेरी, विपिन कंडेरी, गुडडू राजा आदि शामिल हैं।
Next Post

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से दर्जनों ठेली व कच्ची दुकानदारों का छिना रोजगार - पहाड़ रफ्तार

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेली व कच्ची दुकानों के जरिए रोजगार प्राप्त कर रहे 10 से अधिक व्यवसायी डेढ़ साल से बेरोजगार घूम रहे हैं। दरअसल, एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान इनकी ठेली व कच्ची दुकानें तोड़ने के बाद अभी तक न ही प्रशासन और न ही नगर पंचायत […]

You May Like