जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर क्षेत्र में विशाल जन आक्रोश रैली – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

एक्सक्लूसिव

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर क्षेत्र में आक्रोश रैली का आयोजन।

जोशीमठ नगरवासियों ने निकाली एनटीपीसी प्रोजेक्ट के खिलाफ विशाल जन आक्रोश रैली। सैकड़ों लोग उमड़े जन आंदोलन में। आपदा प्रभावितों, व्यापारियों सहित नगर क्षेत्र की जनता का जन सैलाब उमड़ा सड़कों पर। रैली में जमकर लगे एनटीपीसी वापस जाओ, गो बैक गो बैक के नारे। सरकार के खिलाफ भी उमड़ा लोगों का आक्रोश,सुरक्षा को देखते हुए टीसीपी बाजार से एनटीपीसी टाऊन शिप तक सड़क पर पुलिस कड़ा पहरा। एनटीपीसी प्रोजेक्ट ऑफिस का एरिया छावनी में हुआ तब्दील।

एनटीपीसी प्रोजेक्ट को बन्द करने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई शुरू।जोशीमठ तपोवन टैक्सी स्टैंड से शुरू हुई आक्रोश रैली नगर क्षेत्र से होकर पहुंचेगी तहसील परिसर। जोशीमठ संघर्ष समिति का कहना है कि जोशीमठ भू धंसाव का कारण है एनटीपीसी की भूमिगत टनल।

Next Post

आईटीबीपी आठवीं वाहिनी गौचर द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस - पहाड़ रफ्तार

के एस असवाल गौचर: आठवीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। आईटीबीपी गौचर के हिमवीरों द्वारा 74 गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आईटीबीपी द्वारा नौनिहालों को पुरस्कार […]

You May Like