भारी बारिश से भलगांव सूखी में मकान व गौशाला खतरे की जद में, नकदी फसल को भी भारी नुकसान- संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से जोशीमठ के भलगांव सूखी में गौशाला और खडी फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना एसडीएम जोशीमठ को भेज कर मौके का मुआयना कर उचित मुआवजा की मांग की।

रविवार से उत्तराखंड की पहाड़ी जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश रही। जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। वहीं भारी बारिश से सीमांत जोशीमठ के भलगांग सूखी में भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि भारी बारिश से रमेश सिंह व शिशुपाल सिंह के गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की नगदी फसल चौलाई व राजमा भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। साथ ही कई ग्रामीणों की मकानों की दीवारें टूट जाने से मकानों को भी खतरा बना हुआ है। प्रधान ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से एसडीएम जोशीमठ को दी है। उन्होंने प्रशासन से गांव का मुआयना कर क्षतिग्रस्त का आंकलन कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

Next Post

महिलाओं को उनके अधिकारों व कानून की दी जानकारी - पहाड़ रफ्तार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल स्वयंसेवकों ने मंडल घाटी के गांवों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों व कानूनों की जानकारी दी। इसके अलावा महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने का आहवान किया गया। हिमाद समिति के सचिव व पैरालीगल स्वयंसेवक उमाशंकर बिष्ट ने महिलाओं को […]

You May Like