ऊखीमठ : गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र गौरव शिरोमणि सम्मान रहा मुख्य आकर्षण

Team PahadRaftar

गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र गौरव शिरोमणि सम्मान रहा मुख्य आकर्षण

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ  : जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय डॉo जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश भक्ति गीतों एवं नारों के साथ प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय के पुरातन छात्र मुख्य अथिति डॉo जयदीप चौहान द्वारा झंडारोहण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक लखपत सिंह राणा ने कहा कि अपने पुरातन छात्र को मुख्य अथिति के रूप में देखकर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। झंडारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यकमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉo चौहान, विशिष्ट अतिथि उमेद सिंह नेगी एवं प्रदीप बिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि कल्पेश्वरी देवी बिष्ट एवं सुरेशी देवी चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं विद्यालय द्वारा माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण एवं कर किया गया। छात्र- छात्राओं द्वारा देश भक्ति, लोक गीतों एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से कक्षावार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। संस्कृत में प्रस्तुत नाटिका अभिज्ञान शाकुंतलम एवं कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक संस्कार को अभिभावकों एवं छात्राओं द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उमेद सिंह नेगी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते अभिभावकों से कहा कि अपने पाल्यों का सही मार्गदर्शन हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि डॉo जयदीप चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ही विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। छात्राओं से उन्होंने कहा कि भविष्य में वो जो भी बनना चाहते हैं उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें जिससे सही समय पर सफलता प्राप्त हो जाय। अभिभावकों से उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनायें। विद्यालय संस्थापक के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थापक राणा जी द्वारा आज से पच्चीस साल पहले ही गुप्तकाशी में देहरादून जैसी शिक्षा प्रदान करने की सोच के साथ विद्यालय की स्थापना कर दी गयी थी। विद्यालय एवं विद्यालय को संचालित करने वाली संस्था द्वारा डॉo चौहान को मेधावी छात्र गौरव शिरोमणि सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने पाल्यों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों को देखने अवश्य विद्यालय आयें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी कविता दुमागा द्वारा किया गया।

Next Post

ऊखीमठ : निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण के लंबे संघर्षों की हुई जीत

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : नगर पंचायत नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण का जीवन हमेशा संघर्षों भरा रहा है तथा जीवन के लम्बे संघर्षों ,राजनीति अनुभव व मृदुल व्यवहार के कारण उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर सुशोभित होने का सुनहरा अवसर मिला है । कांग्रेस पार्टी के लिए जीवन भर […]

You May Like