औली : स्टेट स्कीइंग ट्रायल,सीनियर वर्ग में अनुज व संगीता,जूनियर वर्ग में निखिल,मयंक मांनसी और भारती रही छाई
संजय कुँवर औली जोशीमठ
औली की नंदादेवी स्की स्लोप में नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड राज्य टीम के गठन हेतु स्टेट लेबल ट्रायल आज संम्पन हुआ,जिसमे बेहतर समय के साथ पोडियम पोजिशंन पाने वाले प्रतिभागियों को स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन चमोलो द्वारा गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित भी किया!
सीनियर पुरुष वर्ग स्लालोम रेस में अनुज भुजवाँन प्रथम,अभिषेक भट्ट द्वितीय,अंकित कवाँण तृतीय,सचिन कवाण चतुर्थ,
इसी केटेगरी में महिला वर्ग में संगीता भट्ट, प्रथम और अमीषा चौहान द्वितीय स्थान पर रही,
स्लालोम U21 जूनियर बॉयस वर्ग में निखिल कवाँण प्रथम,रविंद्र द्वितीय,आयुष भट्ट तृतीय,और विशाल पंवार चौथे स्थान पर रहे।
वहीं इसी एवेंट की महिला वर्ग में मानशी फरस्वांण प्रथम रही।
अल्पाईंन जूनियर अंडर 18 पुरुष वर्ग में मयंक भंडारी,प्रथम,अभिषेक भट्ट द्वितीय,स्थान पर रहे।
इस एवेंट के वुमेंस केटेगिरी में भारती भुजवाँण प्रथम,सुहानी ठाकुर द्वितीय,शोभा कवाण तृतीय स्थान पर रही,
वही सब जूनियर U16 पुरुष वर्ग की अल्पाईंन जाइंट स्लालोम रेस में प्रियांशु कवाण प्रथम,गौरव रावत द्वितीय,विशाल डिमरी तृतीय,अनुज चतुर्थ स्थान पर रहे,
इसी स्पृधा के महिला वर्ग की रेस में मुस्कान कवाण प्रथम,महक कवाण द्वितीय और प्रियांशी भट्ट तृतीय स्थान पर रहे,अंतिम एवेंट अल्पाईंन सब जूनियर GS रेस अंडर 14 केटेगिरी में साहिल डिमरी प्रथम,सूर्या ठाकुर द्वितीय,और शिवम बिष्ट तृतीय,पीयूष कवाण चतुर्थ स्थान पर रहे।
स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन चमोली के सचिव संतोष कुंवर नें बताया की ट्रायल में सफल रहे खिलाडियों को नेशनल विंटर गेम्स को देखते हुए राज्य शीतकालीन खेल संघ से समन्वय स्थापित कर बेहतर कोच से ट्रेनिंग दिलाने के प्रयास किये जा रहे है।