जोशीमठ : होली त्योहार नजदीक, खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थो और पेय सामग्री पर प्रशासन की पैनी नजर
संजय कुंवर,जोशीमठ
रंगों का पर्व होली त्योहार नजदीक आते ही सीमांत के बाजारों में खाद्या्न और मिष्ठान भंडारों की साफ सफाई, सहित बनाए जा रहे पकवानों,मावा,खाद्यान तेल,मिठाइयों,सहित पेय पदार्थों की गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट की जांच पड़ताल को लेकर प्रशासन सतर्क हो चला है। जोशीमठ नगर के मुख्य बाजारों में इसको लेकर खाद्य जांच अधिकारी असलम खान के दिशा निर्देशन में खाद्य और मिष्ठान भंडारों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और मिठाइयों सहित पेय पदार्थों खाद्य तेल आदि सामग्रियों की जांच पड़ताल की गई है,ताकि सीमांत के लोगों को होली के त्योहार में मिलावटी खाद्य सामग्रियों और मावा सहित पेय पदार्थों की बिक्री करने वा ले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही हो सके, हालांकि पहले चरण की जांच में टीम ने मिष्ठान भंडारों और अन्य जलपान और होटल संचालकों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है, मिलावटी खाद्यान्न और अन्य सामान की जांच पड़ताल आगे भी जारी रहेगी।