ऊखीमठ : सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीन वर्षो में हुए ऐतिहासिक कार्य : विधायक चौधरी 

Team PahadRaftar

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीन वर्षो में हुए ऐतिहासिक कार्य : विधायक चौधरी 

विधायक भरत चौधरी ने सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किये गए कार्यों का रखा ब्यौरा।

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में पत्रकार वार्ता में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में तीन वर्षों के कार्यकाल मे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और सरकार ने राज्य हित में महत्वपूर्ण फैसले लिये जिमसे प्रमुख रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% क्षेतिज आरक्षण के साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण लागू किया गया है। धर्मांतरण जैसे घटनाओं को रोकने के लिए सशक्त धर्मांतरण कानून लागू किया गया है। इसके साथ ही पिछले तीन सालों में सरकार ने विभिन्न पदों पर 20 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी सेवा में रोजगार देने का कार्य की है। विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल में स्वरोजगार के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को 50 हजार से अधिक युवाओं को जोड़ा गया है और वर्तमान समय मे सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना संचालित कर रही है, इसके साथ ही सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए निरंतर स्वयं सहायता समूह के माध्यम कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 लाख, 25 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। हमारी मुख्य आर्थिकी और पर्यटन और तीर्थाटन है जिस पर सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। इस बार चार धाम यात्रा को सरकार व्यवस्थित रूप से संचालित करेगी, जिससे आमजन और यात्रियों को कोई समस्या नही होगी । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भव्य ये दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा केदारनाथ रोपवे के लिए चार हजार करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसके निर्माण होने तीर्थयात्रियों में निरन्तर वृद्धि होगी और केदारनाथ धाम की यात्रा सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होगी । रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य वर्ष 2027 तक पूर्ण होगा, जो पहाड़ के विकास के लिए गेम चेंजर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस बार नई पहल कर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया गया है , जिसका आने वाले समय मे अच्छे परिणाम होगे , और उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन और तीर्थाटन रहेगा, जिसका फायदा यहां के स्थानीय लोगो को मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश मे आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों का सरकार ने शानदार आयोजन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है और सतत विकास सूचकांक के लक्ष्य में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर रहा है। आज डबल इंजन की सरकार में सभी कार्य धरातल पर हो रहे है। जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीन सालों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए विगत 3 वर्षों में 675 करोड़ की कार्यों की स्वीकृति प्रदान हुई है और सभी कार्य धरातल पर गतिमान है जिसमें सड़कों के क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों के डामरीकरण, नवनिर्माण पुलों के निर्माण के लिए ₹385 करोड़ स्वीकृत हुए है और प्रमुख रूप से बकसीर – रणधार – बधाणीताल सड़क हॉटमिक्स, नगरासू – धनुपर – डांडाखाल सड़क हॉटमिक्स निर्माण, सिल्ली – चाका मोटर पुल, नगरसु-कोठगी मोटर मोटर पुल की स्वीकृति प्रमुख है ,इसके साथ ही पेयजल के क्षेत्र विधानसभा के तीन पट्टियों में जिसमें भरदर क्षेत्र , तल्लानागपुर क्षेत्र ,बच्छणस्यू क्षेत्र के लिए ₹85 करोड़ की पेयजल योजनाएं स्वीकृति हुई जिन पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। आने वाले समय मे जल्द पेयजल की जो समस्या है वो खत्म होगी। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में कार्य चल रहा, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ के क्षेत्र में निरंतर बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा, जिसमें चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही कोठगी में 28.40 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण गतिमान है, वही शंकराचार्य जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य गतिमान है तथा जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन के साथ अत्याधुनिक लैब स्थापित करने का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 55 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं स्वीकृति हुई है।आने वाले समय मे ओर बेहतर सुविधाएं जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में आम जनता को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर करने का प्रयास जारी है जिसमें सुमाड़ी में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का 45 करोड़ की लागत से कार्य गतिमान है, सिद्धसौध को क्लस्टर विद्यालय का कार्य चल रहा साथ ही जिला योजना खनन न्याय व विधायक निधि के राज्य योजना से विभिन्न विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के लिए 10 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुए है इसके साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र के धारकोट में मिनी स्टेडियम के लिए ₹97 लाख की स्वीकृति के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के जखोली एवं अगस्त्यमुनि विकासखंड 109 ग्राम पंचायतों में जलागम प्रबन्ध परियोजना की स्वीकृति प्रदान हुई है उन सभी ग्राम पंचायतों में पलायन रोकथाम, कृषि, पशुपालन से सम्बंधित कई कार्य होंगे ,जिसका लाभ इन सभी गांव के लोगों को मिलेगा। कहा कि रुद्रप्रयाग शहर में पार्किंग की जो सबसे बड़ी समस्या रहती है उसके निजात दिलाने के लिए ₹7.10 की धनराशि मल्टीस्टोरेज पार्किंग के लिए स्वीकृति हुई जिसका की जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि तीन सालों में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार सेवा सुशासन एव समर्पण के साथ कार्य कर रही और आने वाले समय में नए आयाम स्थापित करेगी। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि सरकार हमेशा हर वर्ग के लोगों के विकास पर ध्यान दे रही है और इससे हर वर्ग के तबके के लोगों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, सुरेन्द्र रावत, ओमप्रकाश बहुगुणा,विकास डिमरी आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया विभिन्न प्रशिक्षण

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का के निर्देश पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हिमोत्थान सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में अभिलाषा ग्राम संगठन मक्कूमठ तुंगनाथ घाटी से जुड़ी पांच दर्जन से अधिक महिलाओं को जूस ग्रोथ सेंटर में दो दिवसीय बुराँश जूस, चटनी , जैम व हमरू घर […]

You May Like