लाहौल घाटी (हि,प्र): इंडियन नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप दूसरे दिन उत्तराखंड के प्रियांशु और प्रियांशी ने झटके ब्रॉन्ज मेडल
संजय कुंवर जोशीमठ
लाहौल हिमाचल प्रदेश में आयोजित इंडियन नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीटों का दबदबा, आज टीम उत्तराखंड ने अल्पाईन स्कीइंग में जीते दो ब्रॉन्ज मेडल,उत्तराखंड के जोशीमठ के प्रियांशु और प्रियांशी ने आज उत्तराखंड के लिए दो कांस्य पदक जीत प्रदेश का नाम रोशन किया। अब तक उत्तराखंड की स्की टीम को इस राष्ट्रीय ओपन इन्विटेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हो चुके है।लाहौल घाटी से उत्तराखंड टीम के प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि उत्तराखंड टीम के सभी एथलीटों ने खास कर हमारे जूनियर खिलाड़ियों ने बेहतर रफ्तार और टाइमिंग के साथ इस नए स्लोप पर पहली बार स्कीइंग करते हुए जम्मू कश्मीर और हिमाचल के एथलीटों को कड़ी टक्कर दी है। कई एथलीट तो महज कुछ सेकेंड के फासले से पदक जीतने से चूक गए। हालांकि मेडल के मामले में अभी महज 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले है टीम को लेकिन सभी खिलाड़ियों ने लाहौल के इस नए स्की स्लोप पर बेहतर प्रदर्शन किया है,जो अनुभव लेकर सभी एथलीट यहां से लौटेंगे वो सब आगे इंटरनेशनल रेस और FIS रेस में काम आएगा।