चमोली के ग्राम पंचायत सैकोट में पर्वतीय सेवा समिति द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में सहभागिता और उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संगोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के सदस्य शशि भूषण मैठाणी को बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता, आमंत्रित किया गया।
संगोष्ठी में मौजूद तीनों ग्राम सभा सैकोट, पिलंग घुड़साल के ग्रामीणों को सदस्य शशि भूषण मैठाणी ने संबोधित किया और इस बीच विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी दी कि किसी भी प्रकार समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 का उपयोग करें । यहां शिकायत करने पर समस्या निस्तारण यदि तय समय में नहीं हो पाती है तो फिर उपभोक्ता फोरम में अपनी शिकायत दर्ज करें । महज 15 महीनों में नवसृजित फोरम कर्णप्रयाग में चमोली व रुद्रपयाग जनपद से 110 से अधिक उपभोक्ता शिकायत दर्ज कर चुके हैं जिनमें से 78 उपभोक्ताओं को राहत भी मिल चुकी है । उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में दर्ज शिकायतों का 30 से 60 दिनों के भीतर निस्तारण करना अनिवार्य है । इसलिए इस फोरम शत प्रतिशत शिकायतों का संज्ञान लेकर तय समय में निस्तारण कर फैसला दे दिया जाता है । इस दौरान 22 उपभोक्ताओं शिकायतों को जमा किया जिसे फोरम ने सुनवाई योग्य पाकर दर्ज कर लिया है ।
आयोजक पर्वतीय सेवा समिति के सचिव सामाजिक संस्था के सचिव चण्डी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि संस्था का यही उद्देश्य था कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए । और आगे भी ऐसे आयोजन संस्था द्वारा किए जाते रहेंगे । ग्राम प्रधान सैकोट शंकर सिंह रावत, क्षेत्र समिति सदस्य सतीश पुरोहित, ग्राम प्रधान पिलंग मंयक पंत, हरीश सेमवाल, अशोक पंवार, त्रिलोक सिंह नेगी, भरत सिंह पंवार, कुंदीलाल धोनी, विनोद गुंसाई, अनुराग थपलियाल सहित अन्य लोगों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग कर अपने अपने विचार व्यक्त किये ।