पर्वतीय सहकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पर्वतीय सहकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति शाखा रूद्रप्रयाग गोदाम ऊखीमठ की बैठक हर्षवर्धन सेमवाल की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में कल्याण समिति की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा निर्णय लिया गया कि जब तक मांगों पर अमल नही हुआ तब तक आन्दोलन जारी रहेगा तथा यदि प्रदेश सरकार ने कल्याण समिति की मांगों को अनदेखा किया तो आन्दोलन को उग्र रूप दिया जायेगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कल्याण समिति द्वारा अपने विभिन्न मांगों के लिए लम्बे समय से आवाज उठा रहे हैं, मगर प्रदेश सरकार कल्याण समिति की मांगों को अनसुना कर रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल्याण समिति द्वारा शीध्र एक प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को सौपा जायेगा तथा यदि समय रहते मांगों पर अमल नही हुआ तो आन्दोलन को उग्र रूप दिया जायेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समय रहते कल्याण समिति की विभिन्न मांगों पर अमल नही हुआ तो आगामी अक्टूबर माह से शुरू होने वाली अन्नोत्सव योजना का विरोध किया जायेगा। निर्णय लिया गया कि जब तक विगत दो वर्षों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभांश व रेगुलर राशन वितरण का भुगतान नही हुआ तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि विक्रेता व खाद्यान्न का बीमा होना चाहिए तथा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को बायोमेट्रिक राशन वितरण नेटवर्क शुल्क, दुकानों का किराया तथा स्टेशनरी शुल्क अदा करना होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी को प्रतिमाह 10 किमी गेहूं व 10 किमी चावल मिलना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कल्याण समिति की विभिन्न मांगों पर अमल नही हुआ तो कल्याण समिति प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी‌ बैठक में जिलाध्यक्ष अन्सुल जगवाण , कोषाध्यक्ष हितेन्द्र रतूड़ी, नवदीप सिंह, कुवर सिंह, नारायण सिंह, अनसोया लाल, अमरनाथ, वीरबल, अनिल लाल, उमेश चन्द्र, दिलवर सिंह, बीरेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सितंबर को पोखरी में तहसील दिवस - पहाड़ रफ्तार

जनता की शिकायतों व समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए आगामी सात सितंबर मंगलवार को तहसील पोखरी में 11ः00 से अपराह्न 2ः00 बजे तक जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी […]

You May Like