भारत – चीन सीमा पर रैंणी में हाईवे पांचवें दिन भी बंद, ट्रॉली से सेना का सामान हो रहा आर – पार – संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ

Team PahadRaftar

भारत चीन सीमा पर रैंणी में हाईवे 5 वें दिन भी बंद, ट्रॉली से सेना का सामान आपूर्ति हो रही आर-पार


भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला संवेदनशील मलारी हाईवे शुक्रवार को भी पांचवें दिन बंद है। ऋषि गंगा घाटी में लगातार हो रही बारिश से सेना को भी राशन और अन्य साजो सामान ट्रॉली द्वारा आर- पार कर बोर्डर तक भेजा जा रहा है। वहीं बृहस्पतिवार को BRO द्वारा यहाँ हिल कटिंग का कार्य शुरू किया ही था कि रैंणी गाँव के ग्रामीणों नें पुनर्वास सहित खेतों की कटिंग के मुवावाजे को लेकर काम रोक दिया। वहीं रैंणी गाँव के भूगर्भीय सर्वे के लिए वैज्ञानिकों की टीम पहुँचने वाली है। बता दें की क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर ही चौथे दिन रैंणी गाँव के ग्रामीण इस बोर्डर रोड़ पर सड़क खोलने का कार्य शुरू करने को सहमत हुए थे।

Next Post

लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलग उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त - रिपोर्ट रघुबीर नेगी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी चमोली उत्तराखण्ड लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलग उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, भारी बारिश एवं लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोडने वाली सडक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसका […]

You May Like