हाईस्कूल परीक्षा में सब्जी व्यापारी की बेटी ने किया जिला टाॅप, चमोली जिले का नाम किया रोशन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

हाईस्कूल की परीक्षा में सब्जी व्यापारी की बेटी ने ९६% लेकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया।

चमोली। कर्णप्रयाग के सब्जी व्यापारी अनिल नेगी की पूत्री कु० वेदिका नेगी ने हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश में ग्यारवीं रैंक और 20वां स्थान प्राप्त किया। साथ ही चमोली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कु० वेदिका नेगी सुशीला देवी इंटर कॉलेज सिवाई की छात्रा है।

सुभाष गैरोला के अनुसार – मेरा बचपन का दोस्त व कक्षा 1 से 12वीं तक के साथी अनिल नेगी की सुपुत्री कुमारी वेदिका नेगी ने हाई स्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हमें गौरवान्वित किया है। अतः बिटिया, समस्त परिवार एवं क्षेत्र को बधाई ,वेदिका को उज्जवल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।

Next Post

हाईस्कूल परीक्षा में रहा गांव के छात्र - छात्राओं का बोलबाला 

हाईस्कूल में रहा गांव के छात्र – छात्राओं का बोलबाला रामनगर। टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है। मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी […]

You May Like