चारधाम यात्रा में हाईकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सीमित संख्या में ही तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ सकते थे। ई -पास की बाध्यता के चलते कई तीर्थयात्री बिना दर्शन किए वापस लौट रहे थे जिसे उत्तराखंड से गलत संदेश भी देश – दुनिया में जा रहा था। आज हाई कोर्ट ने सरकार के पक्ष में निर्णय दिया है। अब चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,यमनोत्री के लिए दर्शन हेतु संख्या की कोई रोक नहीं है। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कोर्ट ने सरकार और जनता पक्ष में फैसला दिया है यह स्वागत योग्य है। चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष जोशीमठ ने कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।कई तीर्थयात्री धाम पहुंचकर बिना दर्शन किए वापस लौट रहे थे इससे देश – दुनिया में गलत संदेश भी जा रहा था।
बड़ी खबर : भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन, माननीय न्यायालय के फैसले का किया स्वागत - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
Tue Oct 5 , 2021