चारधाम यात्रा पर लगी रोक को उच्च न्यायालय ने हटाई

Team PahadRaftar

चार धाम के दर्शन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में स्थगित चार धाम यात्रा से हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है. गुरुवार को हुई अहम सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दे दी है.

मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा न्यायालय ने हर भक्त या यात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने को भी कहा है.

 

Next Post

जोशीमठ पालिका टीम ने नाले में फंसी गाय को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला - संजय कुंवर जोशीमठ

नगर पालिका जोशीमठ की टीम द्वारा आज अंधेरे में पालिका क्षेत्र के पुनगैर वार्ड (सुनील) जोशीमठ स्थित औली नाले में फंसी एक गाय को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर जीवन दिया है। नगर पालिका जोशीमठ को सूचना मिली की औली नाले में एक गाय गिरी हुई है और जिंदा […]

You May Like