हे! हिमालय के रक्षक, श्रद्धांजलि देती पुरवाई तुम्हें। शत शत नमन हे युगपुरुष, नमआँखें देती विदाई तुम्हें – सुनीता सेमवाल “ख्याति”

Team PahadRaftar

विषय- श्रद्धांजलि

नया नजरिया देकर तुमने,
एक उम्मीद जगाई थी।
उत्तराखंड की वादियों में,
हरियाली फैलाई थी।

हे! हिमालय के रक्षक, श्रद्धांजलि देती पुरवाई तुम्हें।
शत शत नमन हे युगपुरुष, नमआँखें देती विदाई तुम्हें।।

देश प्रेम था स्वार्थ तुम्हारा,
स्वार्थ ना कोई और किया।
समाज सेवा और देश सेवा के,
हर अवसर को सिरमौर किया।

सेवा के हर एक भाव ने, उच्च ख्याति है दिलाई तुम्हें।
शत शत नमन हे युगपुरुष ,नम आँखें देती विदाई तुम्हें।।

प्रकृति प्रेम ने चिपको आंदोलन का,
तुमको प्रणेता बना दिया।
जन जागरूकता फैलाई थी ऐसे,
जन-जन का नेता बना दिया।

हे वृक्षमित्र स्वयं पुष्पमाला,प्रकृति ने है पहनाई तुम्हें।
शत शत नमन हे युगपुरुष, नम आँखें देती विदाई तुम्हें।।

स्वरचित
सुनीता सेमवाल “ख्याति”
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

Next Post

सीएम तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन - पहाड़ रफ्तार गोपेश्वर

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में 45.90 लाख लागत से स्थापित 200 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिला अस्पताल के सभी बेड तक निर्वाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में […]

You May Like