संजय कुंवर
शीतकाल के लिए हेमकुंट साहिब के कपाट बुधवार को होंगे बंद, सभी तैयारियां संपन्न।
समुद्र तल से करीब 14, 500फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालई हिंदू सिक्ख आस्था का तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट कल बुधवार 11अक्तूबर को दोपहर ठीक 1बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाट बंदी को लेकर श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट की सभी तैयारियां संपन्न हो गई है। ट्रस्ट के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह की अगुवाई में गोविंद घाट से लेकर गोविंद धाम श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे को तोरण पताकाओं से सजाया गया है।
करीब 2500 श्रद्धालु साल की अंतिम अरदास सहित कपाट बंदी के समय मौजूद रहेंगे। वहीं बुधवार की अरदास और गुरुवाणी कीर्तन हेतु हेमकुंट धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंट साहिब ट्रस्ट द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने इस साल की यात्रा को सुखद और सौहार्द पूर्ण वातावरण के बीच पूरा होने पर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन स्थानीय समुदाय सहित सभी का आभार जताया है।
कपाट बन्द होने के दिन ये होंगे कार्यक्रम
1,, प्रातः 10बजे सुखमणि साहिब का पाठ,
2,,11:30 पर सबद कीर्तन,
3,,,,12: 30 पर साल की अंतिम अरदास,
4,,,12:45 पर मुखवा,हुक्मनामा
5,,, दोपहर 1बजे पंच प्यारो की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को दरबार साहिब से सर्च खंड में सुशोभित किया जायेगा।