भावुक पलों के साथ शीतकाल हेतु बंद हुए श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट
संजय कुंवर, श्री हेमकुंट साहिब
ब्रेकिंग न्यूज,,,, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
उच्च हिमालय लोकपाल घाटी में स्थित हिन्दू सिक्ख आस्था केंद्र श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर और हेमकुंट साहिब के कपाटशीत काल हेतु हुए बन्द,आज सुबह से ही श्रद्धालु श्री हेमकुण्ट साहिब की गुरु आस्था पथ की कठिन चढ़ाई चढ दर्शन करने पहुंचे। आप देख सकते इन तस्वीरों में हेमकुंट साहिब बर्फ के आगोश में है प्रकृति भी सफेद बर्फ के फोहो से गुरुद्वारे की शोभा ने चार चांद लगा रही है। बावजूद इसके सिक्ख श्रद्धालुओ के जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं दिखाई दी, ऐसा सुन्दर दृश्य देखने के लिए भाग्यशाली श्रद्धालु ही गुरु धाम पहुंचे है।
श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भाई नरेन्द्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि भावुक पलों के साथ श्री हेमकुंट साहिब के कपाट शीत काल के लिए बन्द कर दिए गए है, इस वर्ष करीब 2 लाख 47 हजार श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन करने पहुंचे।
दरबार साहिब में साल की अंतिम सुखमणि साहिब पाठ के साथ शुरू हुआ कपाट बन्दी कार्यक्रम
सुबह 10 बजे से शुरू होगा सुखमणि साहिब का पाठ,
11 बजे से गुरु वाणी, शबद कीर्तन। दोपहर 12 बजे से साल की अंतिम अरदास हुई
1 बजे हुकम नामा पढ़ा गया
आखिरी में पंच प्यारों और सेना के इंजीनियर कोर की बैंड की अगुवाई में सभी मुख्य ग्रंथियों ओर श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सर्च खंड में सुशोभित कर दिया गया।ठीक 1 बजकर 30 मिनट पर हुए श्री हेमकुंट साहिब जी के कपाट शीत काल के लिए बन्द।