उत्तराखंड के पांचवे धाम श्री हेमकुंट साहिब में जोरदार बर्फबारी के बाद कपाट बन्दी की प्रक्रिया अंतिम चरण में कल 10 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे होंगे कपाट बन्द
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
संजय कुंवर की गोविंद धाम घांघरिया
चमोली जनपद के उच्च हिमालय भ्यूंडार घाटी में स्थित पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में हुई सीजन की तीसरी बर्फबारी,गुरुद्वारा साहिब सहित पवित्र अमृत सरोवर के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी। पवित्र लोकपाल घाटी में बारिश और बर्फबारी के बीच खराब मौसम के चलते तीर्थ यात्रियों को मौसम खुलने पर ही गर्म कपड़ों और उनी बर्फानी वस्त्रों के साथ ही गुरु आस्था पथ पर आगे बढ़ने की चमोली पुलिस ने की अपील।
कल सोमवार 10 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। लोकपाल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट,इसके लिए ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबन्धक सरदार सेवा सिंह की अगुवाई में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा सारी तैयारियां पूरी ली गई हैं। बारिश के बीच सोमवार को सीजन की अंतिम अरदास में हिस्सा लेने दिल्ली के जत्थे दार सरदार जनक सिंह के जत्थे के अलावा संगरूर पंजाब के सरदार जितेंद्र सिंह, जालंधर के सरदार भगत सिंह,रोपड़ के प्रमेन्द्र सिंह के जत्थे में मौजूद डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंद धाम घांघरिया पहुंच चुके है।
सोमवार 10 अक्टुबर को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बन्द होने की प्रक्रिया
10 अक्टूबर सुबह 10 बजे सुखमणि साहिब का पाठ
11 बजे शबद,कीर्तन,गुरुवाणी पाठ
12 बजे साल की पहली अरदास होगी,
1 बजे हुकम नामा पढ़ा जाएगा।
1 बजकर 5 मिनट पर पंच प्यारे की मौजूदगी में गुरु ग्रंथ साहिब जी का आह्वान होगा
पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी को पालकी साहिब में सुशोभित किया जाएगा।
ठीक 1 बजकर 30 मिनट पर श्री हेमकुंट साहिब के कपाट होंगे बन्द।