हेमकुंड साहिब : भारी बर्फबारी के चलते आधे रास्ते से वापस लौटी टीम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बर्फबारी के चलते आधे रास्ते से वापस लौटी टीम

शीतकाल में श्री हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने गई गुरुद्वारा प्रंधन कमेटी की टीम पैदल माग्र पर भारी बर्फबारी के बाद आधे रास्ते से ही वापस लौट गई।
इस साल शीतकाल में यात्रा रूटों पर भारी बर्फ गिरी है। श्री हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते पैदल मार्गों पर कई जगह 20 से 25 फीट तक हिमखंड हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों को लेकर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी की टीम पैदल मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते आधे रास्ते रामढुंगी से वापस लौट आई। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में भारी बर्फ जमी हुई है। कहा कि पंजाब से 418 इंजिनियर कोर के जवानों को हेमकुंड पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए पत्र लिख दिया है। अप्रैल माह से 418 इंजिनियर कोर के सेना के जवान बर्फ हटाने का काम शुरू कर देंगे। बताया कि इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से एक जून तक खुलने का आसार हैं। इसको लेकर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

Next Post

कांग्रेस के बड़े नेता, विधायक प्रत्याशी हैं भाजपा के संपर्क में : भट्ट

कांग्रेस के बडे नेता, विधायक प्रत्याशी हैं भाजपा के संपर्क में : भट्ट भाजपा के बदरीनाथ विधानसभा से विधायक व वरिष्ठ नेता महेंद्र भटट ने प्रदेश में भाजपा की सरकार के पूर्ण बहुमत से बनने का दावा किया है। भाजपा नेता महेंद्र भटट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि […]

You May Like